सिकंदर की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने दी चेतावनी, बोलीं - कोई मुझे रोक नहीं सकता...

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर चेतावनी जारी की है. इससे साफ है कि इस मामले में कोई समझौता पसंद नहीं करतीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रश्मिका मंदाना ने बताया किस मामले में हैं जिद्दी
नई दिल्ली:

फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने अलग-अलग किरदारों के लिए जानी जाती हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' इस ईद पर रिलीज के लिए तैयार है. इस बीच उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अभिनेत्री अपनी पसंद का कुछ खाती दिख रही हैं. 'एनिमल' एक्ट्रेस की इस वीडियो में खाते हुए उनके चेहरे पर जो एक्सप्रेशन हैं वो इस बात का सबूत हैं कि उन्होंने इसे कितना एन्जॉय किया.

रश्मिका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "जो चीज मुझे पसंद है उसे करने से मुझे कोई रोक नहीं सकता." इससे पहले रश्मिका और सलमान खान की फिल्म "सिकंदर" के मेकर्स ने डांस नंबर "सिकंदर नाचे" जारी किया. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का म्यूजिक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “सिकंदर नाचे आउट नाउ”. वीडियो में जहां सलमान ने अपने सिग्नेचर स्टाइल और डांस मूव्स से दिल जीत लिया, वहीं रश्मिका ने अपनी मौजूदगी से इसमें चार चांद लगा दिए.

इस ट्रैक को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है. "सिकंदर नाचे" गीत को सिद्धांत मिश्रा ने कंपोज किया है जबकि समीर ने इसके बोल लिखे हैं. गाने को अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने अपनी आवाज दी है.

Advertisement
Advertisement

एआर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनी "सिकंदर" को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. सलमान और रश्मिका के लीड रोल वाली इस मचअवेटेड ड्रामा में काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं. 'सिकंदर' के साथ सलमान 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' के बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ फिर से काम कर रहे हैं. यह फिल्म ईद-उल-फितर के दिन 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

'सिकंदर' के अलावा, रश्मिका आगे आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी. रश्मिका की पिछली फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए हैं तो वहीं कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर अभी तक क्रेज बना हुआ है. ऐसे में उनकी अगली फिल्म सिकंदर से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 19: Sunita Williams Return | Nagpur Violence |Meerut Murder |Israel Hamas War