महज एक रुपए में साइन की पहली फिल्म, विदेशी एक्ट्रेस से चुराई हेयर स्टाइल से मिली पहचान

इस खूबसूरत और उम्दा एक्ट्रेस ने एक से बढ़ कर फिल्मों में काम किया. लेकिन शुरूआत हुई थी मात्र एक रु. से.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इसी एक्ट्रेस ने शुरू किया था चुड़ीदार पजामे का चलन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में गुजश्ता दौर की ऐसी बहुत सी एक्ट्रेस हैं, जो अपने जमाने की ट्रेंड सेटर रही हैं. फिर बात चाहें हेयर स्टाइल की हो या फिर कोई नया आउटफिट वायरल करना हो. पुराने दौर की एक्ट्रेस ने अपने नाजो अंदाज से फैशन की दुनिया में बहुत से नए नए चलन पेश किए हैं. उस दौर की एक एक्ट्रेस तो ऐसी रही हैं जिनकी हेयर स्टाइल फीमेल फैन्स के बीच में खासी फेमस रही. खास बात ये थी कि उस हेयर स्टाइल का नाम ही उनके नाम पर पड़ गया. और, आज भी वो उन्हीं के नाम से जानी जाती है. इस खूबसूरत और उम्दा एक्ट्रेस ने एक से बढ़ कर फिल्मों में काम किया. लेकिन शुरूआत हुई थी मात्र एक रु. से. 

एक रु. में साइन की मूवी

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम है साधना. साधना अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने जॉय मुखर्जी, देवानांद, राज कुमार जैसे तमाम बड़े स्टार्स के साथ फिल्में की हैं. ब्लैक एंड व्हाइट के दौर से लेकर कलर फिल्मों तक उनके नाम का डंका बजता रहा है. पर, ये कम ही लोग जानते हैं कि साधना ने अपनी पहली फिल्म महज एक रू. में साइन की थी. ये किस्सा उनकी पहली फिल्म अबाना से जुड़ा है. साधना को एक प्ले में काम करता देख प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में लेने की इच्छा जताई. गरीबी के चलते अपने घर का खर्च खुद उठा रही साधना ने तुरंत हां कह दिया. उस वक्त प्रॉड्यूसर ने उन्हें एक रु. दिए और फिल्म के लिए साइन कर लिया. जिसके बाद फिल्म अबाना साधना की भी पहली मूवी साबित हुई और देश की पहली सिंधी मूवी भी बनी.

हेयर स्टाइल और चूड़ीदार पजामा

साधना की तरह उनकी हेयर स्टाइल भी खासी फेमस रही. जिसे साधना कट के नाम  ही जाना जाता है. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी ये स्टाइल असल में हॉलीवुड एक्ट्रेस आड्री हेपबर्न से प्रेरित थी. डायरेक्टर ओपी नय्यर खुद इस हॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद करते थे. उन्हीं की हेयर स्टाइल को साधना ने अपनाया था. सिर्फ साधना कट ही नहीं बॉलीवुड के जरिए चुड़ीदार पजामे का ट्रेंड चलाने का क्रेडिट भी साधना को ही जाता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नया ट्विस्ट! CM Yogi के बयान पर सियासी संग्राम | NDA | RJD
Topics mentioned in this article