Sidharth Shukla की प्रभास की Adipurush में धमाकेदार एंट्री, इस रोल में नजर आ सकते हैं ‘Bigg Boss’ विनर

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आ सकते हैं. फिल्म में उनका एक खास रोल होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रभास की 'आदिपुरुष' में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की एंट्री
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13 Winner) के विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. आजकल वे अपनी वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है. ऐसे में अब लेटेस्ट खबरों की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' में भी देखे जा सकते हैं. फिल्म में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) का एक खास रोल होगा.

सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों की मानें तो सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' में बिग बॉस विजेता सिद्धार्थ शुक्ला दिखाई दे सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का फिल्म ‘आदिपुरुष' में ‘मेघनाद' का रोल हो सकता है. हालांकि अभी तक इन खबरों की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. बता दें, यह खबर सामने आते ही ट्विटर पर #Adipurush ट्रेंड होने लगा है. इस खबर के आने के बाद प्रभास के साथ-साथ सिद्धार्थ के फैन्स भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

Advertisement

'आदिपुरुष' एक बिग बजट फिल्म है, जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं, जबकि फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 350 करोड़ से 400 करोड़ के बीच फिल्म का बजट बताया जा रहा है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. प्रभास के अलावा फिल्म में कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं, अब फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की एंट्री की खबर सुनकर फैन्स और भी ज्यादा उत्साहित हैं.

Featured Video Of The Day
Akbaruddin Owaisi On Allu Arjun: Pushpa 2 Stempade Case पर क्या बोले अकबरुद्दीन ओवैसी? | NDTV India