सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज Broken But Beautiful 3 की रिलीज डेट आई सामने, एक्साइटेड हुए फैन्स

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 (Broken But Beaitiful 3)' की रिलीज डेट सामने आ गयी है. इस खबर को सुनने के बाद सिद्धार्थ के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 की रिलीज डेट जारी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज की रिलीज डेट जारी
14 मई को रिलीज होगा टीजर
'Broken But Beautiful 3' का फैंस को बेसब्री से इंतजार
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful 3)' के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अच्छी खबर ये है कि इस वेब सीरीज के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. हरलीन सेठी जिन्होंने विक्रांत मैसी के साथ ऑल्ट बालाजी की सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' के पहले और दूसरे सीजन में अभिनय किया है, उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और सोनिया राठी अभिनीत शो के आगामी तीसरे सीजन के टीजर लॉन्च के तारीख की घोषणा कर दी है. 

'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful 3)' के पहले दो सीजन में वीर और समीरा (विक्रांत और हरलीन द्वारा चित्रित) की एक टेंडर प्रेम कहानी दिखाई गई थी. वे सबसे अप्रत्याशित परिस्थितियों में मिलते हैं और जल्द ही एक दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम बन जाते हैं, और अब सीजन 3 में नई जोड़ी सिद्धार्थ (Sidharth Shukla Broken But Beautiful 3) और सोनिया के साथ प्रशंसक अगस्त्य और रूमी की कहानी के बारे में अधिक जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' के टीजर लॉन्च की तारीख की घोषणा करते हुए हरलीन ने शो के प्रशंसकों के लिए एक विशेष वीडियो शूट किया.

हरलीन ने इस वीडियो में कहा, "प्यार आपको तोड़ सकता है, लेकिन यह आपको ठीक भी कर सकता है. वीर और समीरा की कहानी भी ऐसी थी ना? आपने उनका हार्टब्रेक देखा है और आपने ही उनको इस सफर में चीयर किया है. वीर और समीरा की कहानी हमेशा हमारे लिए खास रही है और अब यह 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' की अगली जोड़ी रूमी और अगस्त्य उर्फ़ अग्मी की तरफ रुख करने का समय आ गया है. आप उन्हें प्यार से इसी नाम से संबोधित करते हैं, है ना? उनकी कहानी भी टूटी हुई है, लेकिन आपको ऐसा लगेगा कि जैसी की यह आपकी कहानी है. हम आपके सामने 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' पेश करने के लिए बहुत उत्साहित हैं- यह ऑल्ट बालाजी पर 29 मई, 2021 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी". 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 New Schedule Breaking News: May में ही फिर से शुरू होगा IPL, अगले 24 घंटे में होगा एलान