होली पर पत्नी कियारा आडवाणी संग रोमांटिक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फोटो शेयर कर बोले- मिसेज के साथ पहली होली

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा संग अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों होली के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बड़ा ही प्यारा कैप्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिद्धार्थ ने कियारा के साथ मनाई होली
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर सितारे अपनी-अपनी होली की तस्वीरें व वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ सेलेब्स के लिए शादी के बाद यह पहली होली है. आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और कियारा आडवाणी उनमें से एक हैं. कियारा और सिद्धार्थ की भी शादी के बाद यह पहली होली है. ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा संग अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों होली के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बड़ा ही प्यारा कैप्शन दिया है, जो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें आप दोनों को होली के रंगों में रंगे हुए देख सकते हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा है, 'मिसेज के साथ पहली होली'. एक्टर की इस पोस्ट को फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी लाइक कर रहे हैं. पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट्स देखने को मिले हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'मल्होत्रा जी फुल रोमांटिक हैं'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'आपको और कियारा भाभी को भी हैप्पी होली'. 

बता दें, इससे पहले कैटरीना कैफ ने भी पति विक्की कौशल के साथ होली सेलिब्रेट करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. आलिया भट्ट ने भी अपनी एक कलरफुल फोटो शेयर कर लोगों को होली की बधाई दी. इतना ही नहीं, सलमान खान, करीना कपूर, सोहा अली खान और करीना कपूर के भी होली पोस्ट वायरल हुए हैं.