सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभी केरल में अपनी बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी की शूटिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने हाल ही में सेट से एक बिहाइंड द सीन फोटो शेयर की. फैंस को यहां एक खूबसूरत लोकेशन की झलक मिली. दोनों की दमदार ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री और केरल की खूबसूरती ने इस फिल्म के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. शूटिंग एक महीने तक चलने की उम्मीद है. टीम ने 18 जनवरी से एक महीने के लंबे शेड्यूल के लिए फिल्मांकन शुरू किया हैं.
फिल्म ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है. फैंस उन्हें एक नए रोमांटिक सेटिंग में साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. गुरुवार को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की मनमोहक झलक साझा की. फोटो में वह धूप में खड़े होकर नारियल पानी का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. हरे-भरे पहाड़ों, पेड़ों और नदी के साथ सुंदर लोकेशन इस पल की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "कीपिंग इट (ना)रियल". और इसके साथ एक विंकिंग इमोजी भी शेयर किया है.
इस पोस्ट को फैंस ने काफी पसंद किया है. कई लोगों ने उनकी आगामी रोमांटिक-कॉमेडी परम सुंदरी के लिए भी अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. बहुप्रतीक्षित परम सुंदरी की आधिकारिक घोषणा दिसंबर 2024 में एक आकर्षक फर्स्ट-लुक पोस्टर के साथ की गई थी. फिल्म की घोषणा में टैगलाइन थी, "उत्तर का स्वैग, दक्षिण की कृपा - दो दुनियाएं टकराती हैं और चिंगारी उड़ती हैं."
दिनेश विजन की फिल्म परम सुंदरी एक प्रेम कहानी है,जिसे तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. पोस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा को सौम्य परम और जान्हवी कपूर को जीवंत सुंदरी के रूप में पेश किया गया. परम सुंदरी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार साथ आए हैं.