बेटी के जन्म के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे सिद्धिविनायक तो सनी देओल ने दलाई लामा से की मुलाकात

सिद्धार्थ मल्होत्रा की सिद्धिविनायक की वीडियो और सनी देओल की दलाई लामा से मुलाकात का फोटो वायरल हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनी देओल और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटो और वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. पहला वीडियो सिद्धार्थ मल्होत्रा का है, जो बेटी के जन्म के बाद मां रिम्मी मल्होत्रा के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचते दिख रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में कियारा आडवाणी ने बेटी को जन्म दिया है. दूसरी फोटो सनी देओल ने फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह लद्दाख की यात्रा के दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सिद्धार्थ ब्लू कुर्ते और ब्लैक डेनिम में नजर आ रहे हैं. जबकि उनकी मां पिंक कलर के सूट में हैं. दोनों मंदिर में जाकर पूजा करते हुए दिख रहे हैं और हाथ जोड़कर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वह पंडितजी को माला देते हैं और अपनी न्यू बॉर्न बेटी के लिए आशीर्वाद मांगते हुए दिख रहे हैं. वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

इस फोटो को पोस्ट करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, "यह एक सम्मान और आभार से भरा पल था. लद्दाख की शांत वादियों में यात्रा करते समय मेरी मुलाकात परम पूज्य दलाई लामा से हुई. उनकी मौजूदगी, समझदारी भरी बातें और आशीर्वाद से मन को सुकून और शांति मिली. यह पल मेरे लिए कभी न भूलने वाला है." सनी देओल के इस पोस्ट पर उनके फैंस बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने इस खास मुलाकात पर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किए.

Featured Video Of The Day
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: संजय कपूर की मौत पर बहन मंदिरा हुई भावुक | NDTV Exclusive