'मिशन मजनू' के ट्रेलर लॉन्च पर पैपराजी के सवाल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैंस बोले- ’बंदा शरमा रहा है यानी...’

बीते दिन अपनी फिल्म मिशन मजनू के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे थे. जहां पैपराजी ने कई सवाल किए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सिद्धार्थ मल्होत्रा से पैपराजी ने पूछा ये सवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से अपनी शादी की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं. इसी बीच सिद्धार्थ की रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म मिशन मजनू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. वहीं इस खास मौके पर एक प्रैस कॉन्फ्रेंस भी हुई, जिसमें पैपराजी के एक सवाल से सिद्धार्थ मल्होत्रा शरमाते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी वीडियो के कमेंट में फनी रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.

पैपराजी ने पूछा ये सवाल

बीते दिन अपनी फिल्म मिशन मजनू के ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे थे. जहां पैपराजी ने कई सवाल किए. लेकिन एक सवाल ने फैंस को खुश कर दिया है. दरअसल, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक रिपोर्टर सिद्धार्थ से सवाल पूछते हैं कि ‘'क्या कोई ऐसा मिशन है, जिसके लिए 2023 में आप बहुत एक्साइटेड हैं. ‘'

सिद्धार्थ ने दिया ये रिएक्शन

रिपोर्टर की बात सुनकर जहां ऑडियंस चिल्लाते और तालियां बजाते हुए दिखते हैं तो वहीं रश्मिका हंसते और सिद्धार्थ थोड़े शरमाते हुए दिखते हैं. इसके बाद वह कहते हैं, ‘' मेरे लिए पर्सनल लाइफ और प्रौफेशनल दोनों एक ही है. अभी 20 जनवरी तक मेरा एक ही मिशन है. उसके बाद आगे आपसे मुलाकात होगी तो बताएंगे आपको.''  

एक्टर के इस वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘'कियारा और सिद्धार्थ मिशन है तो दूसरे ने लिखा, ‘'बंदा शरमा रहा है... दाल में कुछ काला है.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ‘'सिड और कियारा आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है.'' इतना ही नहीं एक यूजर ने तो कियारा को छोड़कर रश्मिका से शादी करने की सलाह दे दी है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक