VIDEO: मनीष मल्होत्रा के साथ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचीं कियारा आडवाणी, वेडिंग वेन्यू पर पेरेंट्स और परिवार भी आया नजर

Sidharth Malhotra-Kiara Advani wedding update: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 6 फरवरी को शादी होने वाली है, जिसके चलते सूर्यगढ़ पैलेस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तरह इस फंक्शन में भी कई कड़े नियम देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

वेडिंग वेन्यू पर पहुंची कियारा आडवाणी

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 6 फरवरी को  सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, जिसके चलते कुछ देर पहले ही वह जैसलमेर के लिए रवाना हुई थीं. वहीं अब वह अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे की स्माइल देखकर फैंस का दिल भी खुश हो गया है. इस दौरान उनके साथ फैमिली के अलावा बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

कुछ देर पहले ही पैपराजी द्वारा वीडियो शेयर की गई है, जिसमें कियारा आडवाणी एयरपोर्ट से निकलती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे की स्माइल ही शादी की खुशी बयां कर रही थी. दरअसल, एक्ट्रेस कुछ देर पहले ही अपने खास दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा संग एयरपोर्ट से निकलती हुई नजर आईं, जिसकी वीडियो फैंस का दिल जीत रही है. 

Advertisement

इसके अलावा पैपराजी द्वारा कुछ और वीडियो शेयर की गई हैं, जिसमें एक्ट्रेस जैसलेमेर के सूर्यागढ़ पैलेस में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं कियारा के अलावा एयरपोर्ट पर उनके माता-पिता और फैमिली के खास लोग भी स्पॉट हुए हैं, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisement
Advertisement

खबरें हैं कि आरआरआर फेम साउथ एक्टर रामचरण भी इस शादी का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि देखना होगा कि कौनसे सेलेब्स इस बिग फैट वेडिंग का हिस्सा बनते हैं, जिसकी वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

Advertisement