शादी के बाद वायरल हुईं सिद्धार्थ-कियारा की लेटेस्ट तस्वीरें, मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़े के साथ दिखीं नई नवेली दुल्हन 

इन तस्वीरों में कपल को एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं, जिस पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सिद्धार्थ-कियारा की लेटेस्ट फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे. वहीं अब जब दोनों की शादी हो चुकी है तो फैन्स इन्हें साथ में देखने को बेताब हैं. ऐसे में सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इन तस्वीरों में कपल को एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं, जिस पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वायरल हो रही इन फोटोज में दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं. 

फोटोज को इंस्टेंटबॉलीवुड नाम के पेज से शेयर किया गया है. तस्वीरों में आप न्यूली वेड कपल को बहुत ही सिंपल लुक में देख सकते हैं. फोटोज में कियारा ब्लैक ट्रैक सूट के साथ स्टोल लिए और आंखों पर चश्मा लगाए नजर आ रही हैं. वहीं सिद्धार्थ ब्लू जींस, व्हाइट टी-शर्ट और लेदर जैकेट में बहुत हैंडसम लग रहे हैं. दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा है, "पॉवर कपल हैं दोनों". तो एक अन्य ने लिखा है, "दोनों साथ में कितने प्यारे लगते हैं". 

Advertisement

बता दें, सिड और कियारा की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई. दोनों की शादी में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शिरकत करने पहुंचे थे. जूही चावला, मलाइका अरोड़ा, मीरा राजपूत-शाहिद कपूर, ईशा अंबानी-आनंद पीरामल, करण जौहर जैसे कई सेलेब वेडिंग का हिस्सा बनने जैसलमेर पहुंचे थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों को दिए गए सारे वीजा किए रद्द | Pahalgam Terror Attack