सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खोल दिया है अपनी शानदार फिटनेस का राज, वीडियो में दिखाया पेड़ से कैसे करें परफेक्ट वर्कआउट

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पेड़ से लटक कर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पेड़ से लटक कर एक्सरसाइज करते सिद्धार्थ
नई दिल्ली:

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के फिट एक्टर्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले सिद्धार्थ फैंस से अपना फिटनेस अपडेट फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. हैशटैग "सिडफिट" के साथ उन्होंने वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पेड़ से लटक कर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. इन दिनों सिद्धार्थ मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी फिल्म 'योद्धा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन वहां भी समय निकालकर फिटनेस स्टंट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है, कोई जिम नहीं, कोई टाइम नहीं, कोई बहाना नहीं. मुझे बस एक पेड़ चाहिए. 

वीडियो में उन्होंने एक ग्रे हुडी, जॉगर पैंट और स्नीकर्स पहना है. सिद्धार्थ एथलेटिक लुक में दिख रहे हैं. वह जिमनास्टिक रिंगों के जरिए लटकते हुए दिख रहे हैं. खुद को ऊपर खींचते हुए उन्होंने अपने घुटनों को मोड़ा और अपने बॉडी को पीछे की ओर धकेला. ताकि वह पूरी तरह से पीछे की ओर घूम सकें, बाहें मोड़कर फिर खुद को वापस उसी स्थिति में खींचा और पेड़ की शाखा से लटके रहे. 

Advertisement

अपने पैरों को उठाने और उन्हें कुछ सेकंड के लिए हवा में रखा और अपने सिर और ऊपरी शरीर को नीचे की ओर ले गए. ऐसा उन्होंने कई बार किया. उन्होंने लिखा है, नेचर के बीच एक्सरसाइज करना अच्छा होता है. एक्टर ने गांव में बकरियों के साथ चलते हुए फोटो शेयर किया है, इसके साथ  हैशटैग "#NatureLover"  लिखा है. जिम्नास्टिक के छल्ले के कई लाभ हैं. इससे बॉडी का ऊपरी हिस्सा मजबूत होता है. मसल्स टोंड रहती हैं. इससे आपके पूरे बॉडी का एक्सरसाइज हो जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?