सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से मिला था आलिया भट्ट को पहला प्यार, नाम था एडवर्ड- जानते हैं कौन है यह

आलिया भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से उन्हें उनका पहला प्यार एडवर्ड मिला. लेकिन जानते हैं इस एडवर्ड के बारे में, कौन है यह?

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जानते हैं कौन है एडवर्ड, जिसे आलिया भट्ट ने बताया अपना पहला प्यार
नई दिल्ली:

हॉटस्टार पर इन दिनों 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 चल रहा है. इस सीजन में शो के होस्ट करण जौहर के साथ सनी देओल, बॉबी देओल, सारा अली खान, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी, काजोल, अजय देवगन, रोहित शेट्टी जैसी हस्तियां नजर आएंगी. जिसमें रैपिड फायर सेगमेंट से लेकर इम्पोस्टर गेम, कॉफी रेकटैंगल, क्विज एंड टेल एंड आस्क मी एनीथिंग विद करण जैसे नए एडिशन शामिल हैं. नए एपिसोड में करण जौहर के साथ बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और वरुण धवन नजर आएंगे. जिनके साथ करण काफी दिलचस्प बातचीत को अंजाम देंगे. इसमें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ा एक सीक्रेट रिवील करती नजर आएंगी. 

आलिया भट्ट ने बताया सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ा सीक्रेट

कॉफी विद करण में वर्चुअल उपस्थिति के दौरान आलिया भट्ट के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के बारे में कहने के लिए काफी मजेदार और अच्छी बातें थीं. आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर कहा, 'सिड असल में एक बहुत अच्छे सिंगर हैं. वह बहुत स्वस्थ व्यक्ति हैं, इसलिए वह बिल्कुल भी पार्टी नहीं करते हैं, लेकिन पार्टी शुरू करने के लिए वह सबसे अच्छे व्यक्ति हैं, इसकी वजह उनके अंदर का पंजाबी है. वह बस इतना जानता है कि लोगों को कैसे आगे बढ़ाना है, वह बहुत अच्छे हैं. इसके अलावा, वह अपनी जन्मदिन पार्टी में सो जाने वाले पहले व्यक्ति होते हैं. सिड को खुलने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए एक दूरी बनाकर रखते हैं. हाय हैलो कहते हैं. वह बहुत ही अच्छे इंसान हैं. उनकी आंखें बहुत गर्मजोशी से भरी हैं. यही कारण है कि उनकी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है. मैं सिड की बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे मेरी जिंदगी का पहला प्यार एडवर्ड दिया है.' बता दें कि आलिया भट्ट की एक प्यारी बिल्ली है जिसे वो एडवर्ड भट्ट बुलाती हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी