बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक नन्ही परी के मम्मी पापा बन गए हैं. बताया जा रहा है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. इस कपल ने इसी साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी और डिलिवरी अगस्त में होनी थी. हालांकि कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में देखा गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स कियारा और बच्चे की सेहत को लेकर टेंशन में थे. 15 जुलाई की रात गुड न्यूज आने के बाद सभी ने उन्हें बधाई दी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार पहुंचा मिलने
कियारा को डिलिवरी के लिए मुंबई के गिरगांव इलाके में स्थित एच. एन. रिलायंस अस्पताल ले जाया गया. दोनों ने अभी तक अपनी बेटी के आने की ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. कपल के एक करीबी सोर्स के अनुसार, "सिद्धार्थ के परिवार के सदस्य कपल के साथ जश्न मनाने के लिए नई दिल्ली से मुंबई पहुंचने लगे हैं."
इससे पहले फरवरी में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बच्चे के मोजे पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन दिया था, "हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा... जल्द आ रहा है".
वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी
कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सिद्धार्थ और कियारा फरवरी 2023 में एक शानदार समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि दोनों अपनी निजी जिंदगी को सीक्रेट रखना पसंद करते हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर कभी-कभार अपनी पर्सनल तस्वीरें शेयर करके अपने फैन्स को सरप्राइज जरूर देते हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो दोनों एक्टर्स के पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं. कियारा जल्द ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में नजर आएंगी. दूसरी तरफ सिड के पास जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी है.