अफवाहों के बीच फिर साथ नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, फैन्स ने कहा- शादी कर लो प्लीज

एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कियारा और सिद्धार्थ
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के वन ऑफ द मोस्ट फेवरेट और क्यूट को-स्टार्स में से एक हैं.  ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन फैंस दोनों को साथ देखना बहुत पसंद करते हैं. शायद यह भी एक वजह है कि कियारा और सिद्धार्थ की साथ में आई मूवी 'शेरशाह' को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला. पब्लिक इवेंट्स हों या फिर पार्टी दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी उन ऑनस्क्रीन कपल्स में से एक हैं, जिन्हें फैंस साथ में देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें तो पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं, लेकिन अब तक उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. इन दिनों दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है, जहां कियारा और सिद्धार्थ एक साथ स्पॉट किए गए. दरअसल हाल ही में कपल 30 जुलाई को कियारा का बर्थडे सेलिब्रेट करने दुबई पहुंचा था. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा और सिड अपनी कार की ओर बढ़ रहे हैं. वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा भीड़ को देखकर थोड़े अनकंफरटेबल दिखाई दे रहे हैं. सिड और कियारा के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है, लेकिन हमेशा की तरह दोनों एक दूसरे के साथ परफेक्ट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा के इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है.

Advertisement
Advertisement

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी को लेकरअफवाह है कि वो कुछ समय से डेटिंग कर रहे हैं. अक्सर सिड और कियारा पार्टी और फंक्शंस में साथ नजर आते हैं. हालांकि, अब तक इस कपल ने साथ होने के खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इससे पहले अफवाहें चल रही थीं कि दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं, लेकिन अब एक बार फिर दुबई से मुंबई लौटते हुए दोनों एक साथ स्पॉट किए गए हैं, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'दोनों शादी कर लो' तो दूसरे ने लिखा, 'इन दोनों को साथ देख कर एक अलग ही खुशी मिलती है'.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध