जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, जानिए कब बजेगी शहनाई

सिद्धार्थ और कियारा ने अपने रिश्तों को लेकर कम ही बातचीत की है, लेकिन अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है, उनके प्यार की खबरें अप जगजाहिर हो चुकी हैं. वहीं अब दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्तों को लेकर कम ही बातचीत की है, लेकिन अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है, उनके प्यार की खबरें अप जगजाहिर हो चुकी हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की गिनती इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में होती है. वहीं अब दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं.

आई सिद्धार्थ और कियारा के शादी की खबर

लंबे वक्त से चल रही अफेयर की अटकलों के बीच फैंस भी अब दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी शादी को लेकर अटकलें लगती रहती हैं, हालांकि दोनों सितारों ने खुल कर कभी इस बात नहीं की है. हालांकि अब सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर एक काफी दिलचस्प खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा-सिद्धार्थ अगले छह महीनों में शादी करने जा रहे हैं. ये शादी काफी सरल तरीके से किए जाने की खबर है.

प्राइवेट सेरेमनी में होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अगले साल यानी अप्रैल 2023 में शादी करने वाले हैं. खबरों के अनुसार सिद्धार्थ और कियारा करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी करने का प्लान कर रहे हैं. इसके बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया जा सकता है. बता दें कि पहली बार सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ फिल्म शेरशाह में देखा गया था. खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और तभी से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फैंस को उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही जोड़ी काफी पसंद आती है.

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में छिड़ी बहस