अजय देवगन के भांजे के चक्कर में टीवी के सम्राट अशोक के हाथ से निकली आजाद, एक साल इंतजार के बाद देखने को मिला ये...

'आजाद' में अमन देवगन के अलावा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी थीं, जिन्होंने भी अपनी फिल्मी शुरुआत की. इस पीरियड एक्शन ड्रामा का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आजाद के लिए ऑडिशन देकर आए थे सिद्धार्थ निगम
नई दिल्ली:

एक्टर सिद्धार्थ निगम की मां विभा निगम ने हाल ही में याद किया कि कैसे फिल्म के लिए ऑडिशन देने के बाद उनके बेटे की जगह 'आजाद' में अमन देवगन को ले लिया गया था. उन्होंने कहा कि एक मां के तौर पर, उन्हें इस बात का दुख हुआ कि इस पीरियड ड्रामा में अजय देवगन के भांजे को कास्ट किया गया. सिद्धार्थ और विभा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अनप्रेडिक्टेबल नेचर पर बात का.  'आजाद' के लिए सिद्धार्थ के ऑडिशन के बारे में बात करते हुए, विभा ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं उन्हें मीटिंग के लिए साथ ले गई थी. पूरी स्क्रिप्ट सुनाई गई और हमने एक साल तक इंतजार किया. मैं खुश थी क्योंकि फिल्म अच्छी थी और सिद्धार्थ बॉलीवुड में एक मजबूत शुरुआत कर सकते थे. मुझे स्क्रिप्ट वाकई बहुत पसंद आई."

उन्होंने कहा, "लेकिन अचानक दो साल बाद, सिद्धार्थ ने मुझे 'आजाद' का पोस्टर दिखाया और कहा, 'मां, यह रिलीज हो गया है और ये लोग फिल्म में हैं.' फिर हमने देखा कि फिल्म में अजय देवगन के भांजे और राशा ने काम किया है. पहली बार मुझे अपने जीवन में बुरा लगा. जब ऐसी चीजें होती हैं तो एक मां के रूप में यह दुख देने वाला होता है. फिर मुझे एहसास हुआ कि वे दोनों स्टार किड थे और इसी वजह से शायद सबकुछ बदला."

हालांकि, सिद्धार्थ ने कहा कि वह किसी को दोष नहीं देना चाहते, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में बिजनेस का नेचर ऐसा ही है. उन्होंने कहा, "इसमें किसी को दोष नहीं देना है. यह बिजनेस इंडस्ट्री है इसलिए यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया - उनके पास अपने खुद के कारण रहे होंगे. यह पर्सनल अहसास और दर्द से ज्यादा है. आप यह सोचकर उम्मीदें जगाते हैं कि शायद कुछ काम हो जाए. हम पूरे एक साल तक इंतजार करते हैं और फिर हम टीजंर देखते हैं. इसलिए इसे देखने के बाद, हमने बस सोचा, 'ओह, ठीक है. चलो आगे बढ़ते हैं.'"

'आजाद' में अमन के अलावा रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी थीं, जिन्होंने भी अपनी फिल्मी शुरुआत की. इस पीरियड एक्शन ड्रामा का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था और रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने को-प्रोड्यूस किया था. 'आजाद' 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Featured Video Of The Day
Pakistan में कब तक बची रहेगी Asim Munir की कुर्सी, खुद PM Shehbaz Sharif ने कर दिया खुलासा