एक्सीडेंट के कुछ घंटों बाद ही सेट पर लौटे रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ ने शेयर किया Video, लोगों ने कहा- ‘यह आपके जुनून के लिए...’

बॉलीवुड के स्टंट के लिए फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी बीते दिन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में घायल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी संग शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के स्टंट के लिए फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी बीते दिन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में घायल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. लेकिन इलाज के कुछ घंटे बाद ही वह सेट पर लौट आए हैं. वहीं सेट पर लौटते ही डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को उनके सलामती की दुआ करने के लिए शुक्रिया कहा है. इतना ही नहीं सेट पर पहुंचकर स्टारकास्ट के साथ फोटो भी शेयर की है.  

शूटिंग करने लौटे रोहित शेट्टी

'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग करते हुए रोहित शेट्टी ने हैदराबाद से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें पूरी टीम नजर आ रही है. वहीं इस फोटो के साथ डायरेक्टर ने लिखा, 'फिर एक और कार गिर गई, लेकिन इस बार केवल दो ऊंगलियों में टांके लगे हैं पर चिंता करने की कोई बात नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं. आपके प्यार और चिंता के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की फोटोज

रोहित शेट्टी के अलावा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी रोहित शेट्टी के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिद्धार्थ कहते दिख रहे हैं, 'हमारे यहां ओजी एक्शन मास्टर हैं, जो एक एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद सेट पर वापस लौट आए हैं. जबकि अभी 12 घंटे भी नहीं हुए हैं. वह एक रॉकस्टार की तरह सेट पर वापस आ गए हैं.' इसी वीडियो में रोहित शेट्टी भी अपनी बात कहते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘एक सच्चा गुरु उदाहरण से बनता है. हम सभी रोहित शेट्टी सर के एक्शन के प्रति प्यार और उनके द्वारा निर्देशित स्टंट के प्रति उनके जुनून के बारे में जानते हैं. कल रात कार स्टंट एक्शन पीस खुद करते हुए, वह एक एक्सीडेंट के शिकार हो गए. लेकिन रात की नींद और एक मामूली सर्जरी के बाद वह 12 घंटे से भी कम समय में सेट पर वापस लौट आए हैं. सर, आप हम सभी के लिए एक प्रेरणा हैं. आपको हमारा प्यार और सम्मान '

Advertisement

बता दें, पिछले दिनों रोहित शेट्टी को 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेट पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी चोट लगी थी, जिसके कारण वह कुछ दिनों तक वीलचेयर पर नजर आई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NZ Vs SA : South Africa को हराकर फाइनल में पहुंचा New Zealand | Champions Trophy 2025 |Breaking News