25 जनवरी को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मचअवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 150 करोड़ पार की कमाई हासिल कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 250 करोड़ पार हो गया है. हालांकि जितनी उम्मीद थी उससे धीरे फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते काफी लोगों को निराशा हुई थी. वहीं अब डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने स्वीकार किया कि फिल्म को अपने य़ूनिक जॉनर के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा कि इसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अनजाने क्षेत्र की खोज की.
गलाट्टा प्लस के साथ एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ''फाइटर एक बहुत बड़ी छलांग है. जैसा कि देश में फिल्म निर्माता ऐसा करते हैं और यह जिस तरह की शैली है. यह एक ऐसा स्थान है, जिससे अभी तक अंजान थे और बिल्कुल नया है. इसमें दर्शकों के लिए कोई रेफरेंस प्वॉइंट नहीं है, इसका मतलब है कि वे जो देख रहे हैं वह थोड़ा सा है... अच्छा... इतने बड़े सितारे, एक कमर्शियल डायरेक्टर, अच्छा ये प्लेन्स क्या कर रहे हैं. मैं ऐसा हूं जैसे कि क्या यह मेरी फिल्म है, मुझे यह नहीं पता.”
ये भी पढ़ें: Fighter Box Office Collection Day 10: सैटरडे को पकड़ी फाइटर रफ्तार, अपने नाम किया 10वें दिन इतना कलेक्शन
आगे उन्होंने कहा, “यदि आप महसूस करें, तो हमारे देश का एक बड़ा प्रतिशत हिस्सा ऐसा है...मैं कहूंगा कि 90% लोगों ने हवाई जहाज़ में यात्रा नहीं की है! जो हवाई अड्डे पर नहीं गए हैं! तो आप उनसे कैसे उम्मीद करते हैं कि उन्हें पता चले कि हवा में क्या हो रहा है?” गौरतलब है कि सैकलनिल्क के अनुसार, फाइटर ने 10 दिनों में भारत में 162.75 करोड़ और वर्ल्ड 258.75 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है.
बता दें, साल 2023 में सिद्धार्थ आनंद की पठान रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम किरदारों में नजर आए थे. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी.