बॉलीवुड की इन 3 कैरेक्टर को डेट करना चाहते हैं सिद्धांत चतुर्वेदी, जब वी मेट की 'गीत' के लिए बोले- मुझमें इतनी एनर्जी नहीं 

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने बीते कुछ दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 2019 में फिल्म गली बॉय से की थी, जिसमें उन्होंने MC Sher के किरदार को निभाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में शामिल हुए सिद्धांत चतुर्वेदी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने बीते कुछ दिनों में फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत 2019 में फिल्म गली बॉय से की थी, जिसमें उन्होंने MC Sher के किरदार को निभाया था. यह फिल्म युवा दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुई, और सिद्धांत को उनके अभिनय के लिए सराहा गया. इसके बाद, उन्होंने फोन भूत (2021) जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. सिद्धांत ने हाल ही में एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की.

रणबीर ने दी एडवाइस

सिद्धांत से पूछा गया कि उन्होंने बहुत सारे एक्टर्स के साथ काम किया है, कभी किसी ने उन्हें टिप दी जो उनके मन में घर कर गई. तो इस पर सिद्धांत ने कहा, "कम ही होता है जब ऐसे एडवाइस मिलती है. गली बॉय के बाद विक्की कौशल ने कॉल किया था, वह बहुत खुश था. उस समय मैं उसे नहीं जानता था. खो गए हम कहां के टाइम आयुष्मान और रणबीर ने कॉल किया. रणबीर ने कहा था. ये मैराथन है. इसलिए पेशेंस के साथ आगे बढ़ते जाओ, जल्दी में कुछ नहीं होता. किसी भी फिल्म के रिजल्ट से अटैच मत हो". वहीं अपकमिंग फिल्म धड़क 2 के बारे में एक्टर ने ज्यादा कुछ नहीं बताया. 

संजय लीला भंसाली के साथ फर्स्ट मीटिंग

गौरतलब है कि सिद्धांत फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के साथ भी काम कर रहे हैं. ऐसे में जब डायरेक्टर के साथ उनकी फर्स्ट मीटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फर्स्ट मीटिंग. वह बहुत स्वीट थे, मैं पहली बार उनसे गली बॉय के बाद मिलने गया था. वहां उनके ऑफिस में एक L शेप का सोफा हुआ करता था. मैं उस सोफे पर तीन चार घंटे बैठा. इसके बाद 2-3 साल बाद मैं फिर उनसे मिलने गया तो वही कमरा था, लेकिन वो L शेप सोफा नहीं था. मैंने उनसे पूछा आपको याद है मैं आया था और वो सोफा...उन्होंने बोला हां रुक जा वो सोफा लगवाता हूं". सिद्धांत ने कहा, उस दिन बारिश हो रही थी और उन्होंने फिल्म के बारे में बात की.

Advertisement

डेट और हेट?

इसके बाद सिद्धांत से बॉलीवुड की कुछ हीरोइनों के कैरेक्टर के बारे में पूछा गया. सिद्धांत को बताना था कि इनमें से वे किसे हेट और किसे डेट करेंगे. जब वी मेट की गीत के बारे में सिद्धांत ने कहा कि वे उन्हें हेट करेंगे क्योंकि गीत में बहुत एनर्जी है और वो इतनी एनर्जी मैच नहीं कर सकते. K3G की पू को लेकर भी उन्होंने सेम जवाब दिया. वहीं जब बाजीराव मस्तानी की बात आई तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें डेट करना चाहेंगे, इसी के साथ उन्होंने ये जवानी है दीवानी की नैना और बंटी और बबली 2 की बबली को डेट करने की बात कबूली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर आज अहम बैठक, तीनों सेना प्रमुख से बात करेंगे Defence Minister Rajnath Singh