7 मिनट तक 4 डिग्री सेल्सियस ठंडे पानी में बैठे रहे सिद्धांत चतुर्वेदी, वीडियो देख छूट जाएगी

वीडियो क्लिप में सिद्धांत बड़े बर्फ के टुकड़ों से भरे टब में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जहां वे 7 मिनट तक ठंडे पानी में बैठे रहे. वीडियो पर लिखा था, "4 डिग्री सेल्सियस/7 मिनट."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिए आइस बाथ चैलेंज
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने 'आइस बाथ' चुनौती को स्वीकार करते हुए 4 डिग्री सेल्सियस में 7 मिनट गुजारे. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. ये दूसरी बार है जब इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इससे पहले जनवरी 2025 में सिद्धांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया था.  सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोबारा इस वीडियो को शेयर किया. उनके इस वीडियो पर स्केलेट्रॉन म्यूजिक नाम के एक अकाउंट से कमेंट किया गया. उन्होंने फायर और लव इमोजी बनाई, जिस पर रिएक्ट करते हुए सिद्धांत ने लिखा- 'भाई अब मुझे पता चला कि आपने यह मिक्स कैसे बनाया.' इस पर स्केलेट्रॉन म्यूजिक ने एक हंसने वाला इमोजी शेयर किया.

इसके साथ ही स्केलेट्रॉन म्यूजिक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सिद्धांत का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा- "जब आपका रीमिक्स फ्री में अवेलेबल हो सिद्धांत चतुर्वेदी. लगता है मैंने कुछ सही किया."

एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुधवार (9 अप्रैल) को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 7 मिनट तक बर्फ के ठंडे पानी में बैठे नजर आ रहे हैं, ये उनकी विपरीत परिस्थितियों में सहनशीलता को दर्शाता है. सिद्धांत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ "गहराइयां" लिखा. इसके साथ ही उन्होंने इस क्लिप में फिल्म के टाइटल ट्रैक का भी इस्तेमाल किया.

वीडियो क्लिप में सिद्धांत बड़े बर्फ के टुकड़ों से भरे टब में बैठे दिखाई दे रहे हैं, जहां वे 7 मिनट तक ठंडे पानी में बैठे रहे. वीडियो पर लिखा था, "4 डिग्री सेल्सियस/7 मिनट."

एक्टर ने 7 मिनट तक बर्फ में नहाने के बाद खुद की एक ब्लर तस्वीर भी शेयर की है. इस फोटो में ठंड के कारण उन पर पड़ने वाले असर को दिखाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन के रूप में अपनी फिल्म ‘गहराइयां' के टाइटल का इस्तेमाल किया. शकुन बत्रा की रोमांटिक ड्रामा में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे. इसके अलावा, रजत कपूर और नसीरुद्दीन शाह सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे. सिद्धांत चतुर्वेदी के काम की बात करें तो वह अपकमिंग फिल्म "धड़क 2" में नजर आएंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: तो तेजस्वी ने फेंकी चप्पल? बहन-भाई में ऐसी नौबत क्यों | Sawaal India Ka