अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल का आया बाबिल खान के इमोशनल वीडियो, कहा- यह पर्सनल मामला है...

एक्ट्रेस अनन्या पांडे, एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल हाल ही में बाबिल खान को उनके इमोशनल वीडियो पर सपोर्ट करते नजर आए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
celebs reacts to Babil Khan video: बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर आया सेलेब्स का रिएक्शन
नई दिल्ली:

Babil Khan Viral Video: एक्टर बाबिल खान का बीते दिन ब्रेकडाउन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह बॉलीवुड को फेक बताते हुए नजर आए. इसके बाद एक्टर की फैमिली ने एक बयान भी जारी किया. वहीं उनकी वीडियो में राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे का नाम भी उन्होंने लिया. लेकिन अब इन्हीं स्टार्स ने एक्टर को सपोर्ट करते हुए नजर आए. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके लिए पोस्ट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. 

सिद्धांत चतुर्वेदी ने बाबिल खान के सपोर्ट में एक्टर की कुछ वीडियो शेयर की, जिसमें बाबिल को लिखते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसके साथ कैप्शन में सिद्धांत ने लिखा, मुझे इतिहास लिखना है किताब नहीं. वहीं अन्य में सिद्धांत बाबिल अपने दोस्तों के साथ वेक मी अप गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इसके साथ अन्य पोस्ट में सिद्धांत ने बाबिल के वीडियो की गलत तरह से पेश करने और इसे गॉसिप में बदलने के लिए ट्रोल्स की निंदा की है. वहीं एक्टर ने यह भी कहा कि यह पर्सनल मामला है. 

Add image caption here

राघव जुयाल ने भी बाबिल की फैमिली का बयान इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बाबिल मेरा परिवार है और मैं उसके साथ हमेशा हूं चाहे जो भी हो. अनन्या पांडे ने भी सपोर्ट में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर बाबिल की एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हारे लिए केवल प्यार और अच्छी ऊर्जा, हमेशा तुम्हारे साथ.”

इसके अलावा इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर हर्षवर्धन राणे ने कैप्शन में लिखा, “डियर बाबिल, आपकी एक्टिंग गॉड गिफ्टेड या जेनेटिक है. आपको उसे बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाना होगा. आप अपना बेस्ट दो. बाबिल मन लगाकर काम करो और इवेंट्स और पार्टियों से दूर रहो ताकि परेशान करने वाले लोगों के साथ बातचीत करने से बचा जा सके. मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं हूं, मैंने सीखा है कि अगर आप लोगों को अनुमति नहीं देंगे तो वे आपके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगे. आपको अपनी बात पर अड़े रहना होगा. प्लीज शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहना क्योंकि ये चीजें कमजोर करती हैं और तुम्हें लंबे समय तक खड़े रहने के लिए ताकत की जरूरत होगी. अपना ख्याल रखो.”

गौरतलब है कि बाबिल खान के ब्रेकडाउन वीडियो को लेकर उनकी टीम ने ऑफिशियल बयान में कहा, “पिछले कुछ सालों में बाबिल खान अपने काम के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी खुलकर बात करते नजर आए. इसके लिए फैंस से उन्हें खूब प्यार भी मिला. अन्य लोगों की तरह, बाबिल को भी मुश्किल दिनों से गुजरना पड़ता है, मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हम उनके फैंस, फॉलोअर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित और ठीक हैं। चिंता वाली कोई बात नहीं है. बाबिल के वीडियो का गलत अर्थ निकाला गया.” वहीं इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट करने के बाद बाबिल खान एक बार फिर इंस्टाग्राम पर वापस आ गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: कहीं लैडस्लाइड...तो कहीं सैलाब! उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी