नम आंखें, खामोश होठ, श्याम बेनेगल को सितारों ने कहा 'अलविदा'

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार में शबाना आजमी, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, बोमन ईरानी समेत इंडस्ट्री के अन्य कलाकार मंगलवार को शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार में पहुंचे फिल्मी सितारे
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज श्याम बेनेगल के अंतिम संस्कार में शबाना आजमी, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, बोमन ईरानी समेत इंडस्ट्री के अन्य कलाकार मंगलवार को शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. अभिनेत्री शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, दिव्या दत्ता, श्रेयस तलपड़े, दिलीप ताहिल, अतुल तिवारी के साथ ही बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल के पिता एक्शन कोरियोग्राफर श्याम कौशल भी शिवाजी पार्क इलेक्ट्रिक श्मशान घाट पर दिवंगत फिल्म निर्माता के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

इससे पहले शबाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर फिल्म निर्माता के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी साझा की थी. अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा, “ मैं क्या कहूं, मुझे समझ नहीं आ रहा. उन्होंने हमें सिनेमा के रूप में काफी कुछ दिया. ये ना केवल पर्सनल बल्कि देश के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है.” अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने कहा, “ये देश के लिए बड़ी क्षति है, वह अपनी फ‍िल्‍मों के द्वारा वह हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे.

दिग्गज अभिनेता दिलीप ताहिल काफी भावुक नजर आए, उन्होंने कहा, “ मैं भाग्यशाली हूं कि श्याम बाबू के साथ मैंने अंकुर, त्रिकाल और एक अन्य फिल्म कीं. उनके साथ मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता और उन यादों को इतने कम समय में व्यक्त भी नहीं किया जा सकता.”

Advertisement

अभिनेता अतुल तिवारी ने कहा, " 35 सालों में मेरे पास यादों का खजाना है और मैंने उनके ऊपर एक किताब लिखी है, जिसका अनावरण उन्होंने खुद किया था. इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह पिता कि तरह सिर पर हाथ रखते थे. उनका व्यक्तित्व कमाल का था. समानांतर सिनेमा से रूबरू कराने वाले श्याम बेनेगल के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शोक जताया और शब्दांजलि दी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Nitish Kumar जैसे लोग... Waqf Amendment Bill पर CM पर क्या बोल गए Prashant Kishor | BJP