राजा चौधरी (Raja Chaudhary) जिन्होंने 1998 से 2007 तक टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पति थे उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर बड़ा दावा किया है. राजा ने श्वेता पर कसौटी जिंदगी की के अपने कोस्टार सीजेन खान के साथ अफेयर के आरोप लगाए हैं. राजा के इन दावों ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. पिंकविला के हिंदी रश पॉडकास्ट पर बोलते हुए एक्टर ने खुलासा किया कि उनका मानना है कि उनकी शादी 2003 में ही खत्म हो जानी चाहिए थी, न कि 2012 में उनके तलाक तक खिंचनी चाहिए थी. राजा ने कहा, "तलाक जो हमारा 2012 में हुआ है, वो 2003 में ही हो जाना चाहिए था." राजा ने इशारा दिया कि रिश्ते को खराब करने वाले और परेशान करने वाले इशारे पहले से ही मिलने लगे थे.
एक घटना याद करते हुए श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड राजा चौधरी (Shweta Tiwari Ex Husband) ने आरोप लगाया कि वह एक बार कसौटी जिंदगी की के सेट पर श्वेता से मिलने गए थे और उन्हें सीजेन खान की कार में आते देखा था. 'एक गाड़ी थी, उसमें मेरे डॉक्युमेंट थे और मुझे कहीं जाना था तो मैं उसकी शूटिंग पर पहुंचा. आके देख रहा हूं कि वो सीजेन के ड्राइवर के साथ आ रही है. वो आ रही है उसके साथ बैठकर. जो सुबह से शूटिंग चल रही है. अभी तक तो सेट पर भी नहीं पहुंचे.'
राजा ने शेयर किया कि इसके बावजूद उन्होंने उस समय श्वेता पर भरोसा करने का फैसला किया, इसे दोनों एक्टर्स के बीच वर्क रिलेटेड मीटिंग समझ कर छोड़ दिया. हालांकि कई सालों बाद कड़वाहट के साथ फिर से उभर आई लगती है.
दिलचस्प बात यह है कि श्वेता ने एक बार बॉलीवुडलाइफ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में इन्हीं अफवाहों पर बात की थी और सीजेन खान के साथ किसी भी रोमांटिक रिश्ते से इंकार किया था. उन्होंने कहा था, "कथित तौर पर मेरा कई लोगों के साथ अफेयर था! सच में? कब? क्या कभी किसी ने मुझे कॉफी शॉप या रेस्टोरेंट में देखा है? क्या कभी किसी ने मुझे पार्टियों में देखा है? मैं KZK के लिए महीने में 30 दिन शूटिंग करती हूं. दुनिया में मेरे पास अफेयर के लिए समय ही कहां है?" उन्होंने आगे कहा, "वे यहां तक कहते हैं कि मैंने हाल ही में उसके साथ समझौता कर लिया है. आखिर मुझे उसके साथ समझौता क्यों करना चाहिए? मैं उससे नफरत करती हूं!!"
अभी तक श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के लेटेस्ट आरोपों का जवाब नहीं दिया है, जिसने एक बार फिर उनके उतार-चढ़ाव भरे पास्ट को सुर्खियों में ला दिया है.