Shweta Singh Kirti ने शेयर की Sushant Singh Rajput की आखिरी पोस्ट, बोलीं- 'भाई की आखिरी पोस्ट...'

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) द्वारा शेयर किया गया पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही फैन्स उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. फैन्स के साथ-साथ सुशांत के परिजन भी इस संबंध में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) इस मामले में एक कदम आगे खड़ी रहती हैं. वो नियमित अंतराल पर पोस्ट शेयर कर अपने भाई को याद करती हैं. श्वेता सिंह कीर्ति ने फिर से एक पोस्ट शेयर किया है और उसे सुशांत का आखिरी पोस्ट बताया है.

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और उनकी मम्मी की एक फोटो शेयर कर लिखा: "भाई का आखिरी पोस्ट.. मेरे दिल में काफी दर्द उठता है, जब अहसास होता है कि आपको कभी दोबारा नहीं देख पाऊंगी. दर्द कैसे आपको टुकड़ों में बिखेर सकता है! जितना हम टुकड़ों को इकट्ठा करते हैं, उन्हें एक साथ रखने की कोशिश करते हैं, उतना ही हमें ये पता चलता है कि यह एक असंभव काम है." श्वेता सिंह कीर्ति के इस पोस्ट पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैंय.

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) का यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि हाल ही में  सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे' (Chhichhore) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है. 'छिछोरे' को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तरफ से सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के खिताब से नवाजा गया है. सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत के करियर का बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Article 142: Supreme Court की 'Nuclear Missile'? | Jagdeep Dhankhar vs Judiciary Full Explained