भाई अभिषेक बच्चन को लेकर बोली थीं श्वेता बच्चन, मैंने दिल टूटते हुए देखा है, उसे नफरत मिलती है तो मेरी रातों की नींद...

अमिताभ बच्चन की अगली पीढ़ी स्टारकिड अगस्त्य नंदा सिनेमा में डेब्यू कर चुके हैं. वहीं अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा कब सिनेमा में डेब्यू करेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नव्या नवेली नंदा श्वेता बच्चन की पहली संतान हैं
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन की अगली पीढ़ी स्टारकिड अगस्त्य नंदा सिनेमा में डेब्यू कर चुके हैं. वहीं अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा कब सिनेमा में डेब्यू करेंगी. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी शानदार तस्वीरों और वीडियो से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं, जिससे लोगों को लगता है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आ सकती हैं.  हालांकि, कॉफी विद करण सीजन 6 में श्वेता बच्चन ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी का बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है. पॉपुलर टॉक शो में अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची श्वेता ने खुलासा किया कि वह नव्या के फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर चिंतित हैं. 

श्वेता ने आगे जोर देकर कहा कि वह नहीं चाहती कि परिवार का कोई और सदस्य इंडस्ट्री में आए क्योंकि उसने अपने भाई अभिषेक सहित सभी को संघर्ष करते देखा है. "मैंने दिल टूटते देखा है.. मैं इसे वास्तव में बहुत अच्छी तरह से जानती हूं. जब चीजें काम नहीं करती हैं तो मैं उनके चेहरे देखती हूं. मैं मानवीय स्तर पर वहां होती हूं. मैं देखती हूं कि मेरे भाई को इंस्टाग्राम पर कितनी नफरत मिलती है और इससे मेरी रातों की नींद उड़ जाती है. और मैं नहीं चाहती कि मेरे परिवार का कोई और सदस्य इस प्रोफेशन में हो. 

उन्होंने कहा, अपनी स्टारकिड बेटी नव्या को लेकर कहा,  प्रसिद्ध लोगों से संबंधित होना हमेशा सफलता की गारंटी नहीं देता है. श्वेता ने कहा, "इसके अलावा मुझे नहीं पता कि नव्या की प्रतिभा क्या है ? सिर्फ इसलिए कि वह कुछ प्रसिद्ध लोगों से संबंधित है, इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास वह सब है जो चाहिए." कुछ साल पहले, वोग के साथ एक बातचीत में श्वेता ने खुलासा किया कि उनकी बेटी को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. नव्या नवेली नंदा श्वेता बच्चन की पहली संतान हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित