अमिताभ बच्चन से बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर लिया बदला, शेयर कर दी पापा की फनी फोटो

अमिताभ बच्चन द्वारा अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करने के बाद बेटी श्वेता बच्चन ने भी पिता की मजेदार तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर बेटी श्वेता बच्चन का रिएक्शन
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन अक्सर इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें और उनके मजेदार कैप्शन से फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं. इसी बीच बुधवार को महानायक द्वारा बेटी श्वेता बच्चन और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की तस्वीर के साथ मजेदार कैप्शन ने फैंस और सेलेब्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. लेकिन इस पोस्ट को देख बेटी श्वेता बच्चन ने भी पुरानी यादों के खजाने से पिता अमिताभ की ऐसी तस्वीर शेयर कर दी, जिसे देखकर फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पाए हैं. 

दरअसल, बीते दिन अमिताभ बच्चन द्वारा अपनी बेटी श्वेता बच्चन और ट्विंकल खन्ना की बचपन की मजाकिया चेहरा बनाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, कैप्शन में लिखा, तो ये सफेद रंग में ट्विंकल खन्ना हैं, बाईं ओर और श्वेता के जन्मदिन पर श्वेता.. ट्विंकल ने अब अक्षय कुमार से शादी की, ... मेरी बेटी श्वेता ने निखिल नंदा से शादी की, नव्या नंदा और अगस्त्य नंदा की मां, जो अपनी पहली फिल्म में कदम रख रहे हैं .. यहां ट्विंकल चौकस दिख रही हैं जबकि श्वेता ने अभी-अभी एक गोल किया है. इस पोस्ट पर श्वेता बच्चन ने भी कमेंट करते हुए लिखा, वेरी फनी.

इस सोशल मीडिया पोस्ट का बदला लेते हुए श्वेता बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें महानायक को जीभ निकालते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनके साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नजर आ रहे हैं. इस मजेदार तस्वीर के साथ श्वेता बच्चन ने लिखा, "पिताजी, अमिताभ बच्चन, मैने आपकी पोस्ट देखी और आपसे आगे हूं" इसके साथ उन्होंने जीभ निकालते हुए एक स्माइली इमोजी शेयर की है. इस पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और पिता और बेटी की इस मजेदार जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. जबकि फैंस इस पर अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि श्वेता बच्चन अक्सर पिता अमिताभ बच्चन के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक खास कैप्शन भी शेयर किया था. 

Advertisement

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death Case: कैसे मौत की नींद सुला रहा कफ सिरप? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon