श्वेता बच्चन ने किया खुलासा, मां जया बच्चन उनकी करती थीं पिटाई, खूब बरसाती थीं थप्पड़ और...

नव्या नंदा नवेली पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म में आने के बाद से लगातार लाइमलाइट बटोर रही हैं. स्टार किड जो अब एक सफल उद्यमी बन गई है, अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में मम्मी श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. शो में तीनों रोज नए खुलासे कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
श्वेता बच्चन ने किया खुलासा, मां जया बच्चन उनकी खूब करती थी पिटाई
नई दिल्ली:

नव्या नंदा नवेली (Navya Naveli Nanda) पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म में आने के बाद से लगातार लाइमलाइट बटोर रही हैं. स्टार किड जो अब एक सफल उद्यमी बन गई है, अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में मम्मी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Nanda ) और नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ नजर आ रही हैं. शो में तीनों रोज नए खुलासे कर रही हैं. हाल ही में पोडकास्ट में श्वेता ने अपने बचपन के बारे में खुलासा किया और बताया कि कैसे मां जया बच्चन उन्हें पीटती थीं.

अपने बचपन के बारे में बात करते हुए, श्वेता बच्चन ने याद किया कि कैसे जया बच्चन कैसे उन्हें पीटती थीं. श्वेता ने आगे कहा कि उन्हें भरतनाट्यम, हिंदी शास्त्रीय संगीत, स्विंमिंग, सितार और पियानो सिखना था. मुझे बहुत थप्पड़ मारे गए. मेरी बार- बार पिटाई हुई. वहीं जया बच्चन ने कहा, अभिषेक बच्चन को शायद ही कोई थप्पड़ लगा हो. मेरा मानना है कि हमेशा पहले बच्चे की पिटाई होती है. बचपन में मेरी बहुत पिटाई हुई थी, लेकिन मेरी छोटी बहनों की नहीं हुई. 

यह सुनने के बाद नव्या नवेली नंदा ने जानना चाहा कि नानी जया से पीटने के लिए उनकी मां ने ऐसा क्या किया? तब जया ने बताया कि श्वेता बहुत गुस्सैल और जिद्दी थीं. जया ने यह भी खुलासा किया कि जब उन्होंने गुस्से में श्वेता पर हाथ उठाया तो अमिताभ बच्चन इसके खिलाफ थे. श्वेता ने खुलासा किया, “उन्होंने जो सबसे ज्यादा सजा दी वह कोने में खड़े होने की थी. मुझे वह सजा पसंद आई, क्योंकि मैं कहानियां बनाती थी और कोने में खुद से बात करती थी. ”

Advertisement

बता दें कि जया बच्चन जल्द ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ करण जौहर निर्देशित रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगी. जया के अलावा हमें धर्मेंद्र और शबाना आज़मी भी अहम रोल में हैं. 
 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cricket News: चौके-छक्के लगा रहे दिव्यांग क्रिकेटर की कहानी सुन बच्चे हुए इमोशनल | NDTV India