बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी शूरा खान, हाई हिल्स में दिए पोज तो लोगों ने दिया रिएक्शन

अरबाज खान की  पत्नी सुरा खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह उम्र में अरबाज से 22 साल छोटी हैं.  बीते दिनों 35 साल की शूरा को काली ड्रेस पहने ग्लैमरस लुक में देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं शूरा खान
नई दिल्ली:

Shura Shan Pregnancy : अरबाज खान की  पत्नी सुरा खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह उम्र में अरबाज से 22 साल छोटी हैं.  बीते दिनों 35 साल की शूरा को काली ड्रेस पहने ग्लैमरस लुक में देखा गया. वह प्रेग्नेंसी में भी हील्स पहने दिखीं. हमेशा की तरह शूरा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. शूरा के कपड़ों और हील्स के साथ हर किसी नजर गई उनके बेबी बंप पर गया. उनकी यह वीडियो वायरल हो गए और यूजर्स रिएक्शन देने लगे. 

बता दें कि शूरा भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं , लेकिन वह आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं. वह अपने लुक औऱ स्टाइल से हीरोइनों को भी टक्कर देती हैं.  ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए शूरा ने ब्लैक कलर का ब्लेजर भी पहना है. जो ड्रेस की तरह की प्लेन दिखा. ब्लेजर पर वाइट डॉट्स वाले बारीक डिजाइन बने हैं. ब्लेजर की कॉलर वाली डीटेलिंग भी बेहद खूबसूरत है. 

​ड्रेस वाले लुक को एलिगेंट बनाने के लिए शूरा ने हैंडबैग भी कैरी किया. वह इस लुक में काफी क्लासी दिख रही हैं. शूरा के बैग पर गोल्ड बकल से डीटेलिंग दी गई है. इसके अलावा हाथ में शूरा ने राउंड शेप वाले डॉयल वाली घड़ी पहनी है. 

Featured Video Of The Day
Haridwar Breaking: Mansa Devi मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत: ANI