शुभमन गिल का जिस लड़की को देख रिएक्शन हो रहा वायरल, एक्स यूजर्स ने बता दिया कौन हैं वो!

आईपीएल 2024 में हाल ही में शुभमन गिल का एक लड़की को देख रिएक्शन का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं फैंस ने अब उस लड़की को हॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से जोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शुभमन गिल के रिएक्शन का वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

आईपीएल 2024 में इन दिनों शुभमन गिल की खूब चर्चा सुनने को मिल रही है. जहां हाल ही में RCB के विराट कोहली ने उन्हें और ईशान किशन को सीता गीता बताया तो वहीं लेटेस्ट मैच में उनका ऑडियंस में बैठी एक लड़की को देख रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग सारा तेंदुलकर से जोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच कुछ यूजर्स ने शुभमन गिल के रिएक्शन वाली लड़की का कनेक्शन हॉलीवुड से जोड़ दिया है. 

ट्विटर यानी एक्स यूजर्स ने वायरल वीडियो वाली लड़की को एक्ट्रेस एना दे अरमास का हमशक्ल बताया है. दरअसल, ताली बजाते हुए ऑडियंस में कैमरे में कैद हुई लड़की को देख फैंस उन्हें बॉन्ड गर्ल एना दे अरमास बताते हुई नजर आ रहे हैं. वहीं लड़की की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर उस लड़की की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और उनकी तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस से हो रही है, जिन्हें नाइव्स आउट और ब्लेड रनर 2049 के नाम से जाना जाता है. लड़की की फोटो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, मैं नहीं जानता था कि एना दे अरमास भी आईपीएल की फैन हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, मैं भी यही सोच रहा था. 

Advertisement

गौरतलब है कि जिस मिस्ट्री लेडी की चर्चा इस कारण हो रही है, जिन्हें कुछ लोग पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड बताते नजर आ रहे हैं. उनका हालिया मैच में कैमरे पर जैसे ही उस लड़की का चेहरा आया तो शुभमन गिल का मजेदार रिएक्शन देखने को मिला और फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स को इस पर अपना रिएक्शन देने का मौका मिल गया.  

Advertisement
Advertisement

एना दे अरमास की बात करें तो वह 35 वर्षीय कुबान और स्पैनिश एक्ट्रेस हैं, जो ब्लॉन्ड, डीप वॉटर, घोस्टेड, नॉक नॉक, ब्लेड रनर 2049 और नाइव्स आउट जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. इतनी ही नहीं उन्हें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 के लिए गृह मंत्री Amit Shah की वो रणनीति जिस पर 6 महीने पहले से ही BJP जुट गई है