सुपरस्टार की बेटी, जिसे दो फिल्में करने के बाद कहा गया मनहूस, फिर ये सुपरस्टार बना मसीहा, चमकी किस्मत

कमल हासन की बेटी को किन दो फिल्मों के बाद ही मनहूस एक्ट्रेस टैग मिल गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बच्ची को पहचाना ?
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार कमल हासन बीते तीन दशक से भी ज्यादा समय से इंडियन सिनेमा में एक्टिव हैं. वह आज भी बतौर लीड एक्टर फिल्मों में नजर आते हैं. उनकी पिछली हिट फिल्म विक्रम थी. कमल हासन अपनी अदायगी और फिल्मों से एक नहीं बल्कि चार बार नेशनल फिल्म अवार्ड जीत चुके हैं, लेकिन जो दौलत और शोहरत कमल हासन ने कमाई वो नाम उनकी बेटी श्रुति हासन को नहीं मिल पाया. बतौर एक्ट्रेस श्रुति हासन के करियर में एक-आध ही हिट फिल्म शामिल है. वहीं, टॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्हें दो फिल्मों के बाद ही मनहूस बोलकर फिल्में देना बंद कर दिया गया था. श्रुति ने बताया कि कैसे उन्हे यह मनहूस का टैग मिला और फिर कैसे पावर स्टार पवन कल्याण ने उनकी मदद की थी.


किन फिल्मों के बाद मिला मनहूस का टैग
अपने हालिया इंटरव्यू में श्रुति हासन ने बताया है कि जब तेलुगु सिनेमा में उनकी शुरुआती दो फिल्में नहीं चल पाई तो उन्हें मनहूस एक्ट्रेस का टैग दे डाला. उस वक्त वह इंडस्ट्री में नई थीं, लोगों के बीच यह बात बनने लगी थी कि वह एक मनहूस एक्ट्रेस हैं. गौरतलब है कि श्रुति को सिद्धार्थ संग अनगनगा ओ धीरुडु और ओ माई फ्रेंड फिल्म में देखा गया था. दोनों ही फिल्में साल 2011 में रिलीज हुई थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फ्लॉप निकलीं. जब श्रुति को काम मिलना बंद हो गया तो आरआरआर स्टार राम चरण के पावर स्टार चाचा व आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि वह श्रुति के साथ काम करेंगे.

पावर स्टार ने की एक्ट्रेस की मदद

श्रुति ने कहा, 'पवन सर ने कहा था हम श्रुति को अपनी फिल्म में लेंगे, बस वहीं से लोगों में विश्वास जगने लगा और फिर मुझमे भी हिम्मत आने लगी थी, जब कोई आप पर भरोसा करता है तो आप काम को और भी अच्छे से करते हैं, मैंने साल 2012 में पवन सर की  फिल्म गब्बर सिंह में काम किया था, जो कि सलमान खान की दबंग का तेलुगु रीमेक थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी'. अब श्रुति जल्द ही उस डायरेक्टर की फिल्म में नजर आएंगी, जिसने कमल हासन के साथ विक्रम और थलापति विजय के साथ लियो और मास्टर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं लोकेश कनगराज की जिनकी अगली फिल्म कूली में एक्ट्रेस रजनीकांत के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म मौजूदा साल में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Featured Video Of The Day
PM Modi On RSS: Red Fort से प्रधानमंत्री ने पहली बार किया RSS का जिक्र | Independence Day Speech