श्रिया सरन खड़ी होकर पैपराजी को दे रही थीं पोज, तभी विदेशी पति ने कर लिया किस...देखें Video

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रिया सरन अपने विदेशी पति के साथ पैपराजी के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं, तभी अचानक उनके पति उन्हें किस करने लगते हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
श्रिया सरन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) बॉलीवुड की भी कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. श्रिया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने वीडियो साझा करते हुए देखी जाती हैं. श्रिया सरन का एक लेटेस्ट वीडियो उनके पति के साथ खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो को विरल भयानी के पेज से शेयर किया गया है, जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रिया सरन अपने विदेशी पति के साथ पैपराजी के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं, तभी अचानक उनके पति उन्हें किस करने लगते हैं. कैमरे के सामने ही दोनों रोमांटिक हो जाते हैं और उनका ये मोमेंट कैमरे में कैप्चर हो जाता है. बता दें, यह वीडियो आज की है, जब श्रिया अपने पति के साथ बांद्रा के एक कैफे के बाहर नजर आई थीं. श्रिया का यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करना भी शुरू कर दिया है.

Advertisement

11 सितंबर, 1982 को देहरादून में जन्मी श्रिया सरन का बचपन हरिद्वार में बीता है. श्रिया तेलुगू के साथ-साथ तमिल सिनेमा में भी अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकी हैं. साल 2007 में रजनीकांत की फिल्म 'शिवाजी: द बॉस' से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी. साउथ के साथ श्रिया बॉलीवुड में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं. उन्हें 'आवारापन' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करते हुए देखा जा चुका है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष