'इसमें 20,000 वोल्ट की शक्ति है', स्त्री 2 में अपने किरदार की चोटी पर बोलीं श्रद्धा कपूर

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार' के बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्त्री में अपने किरदार पर बोलीं श्रद्धा कपूर
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार' के बाद एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2' में नजर आएंगी. 'स्त्री 2' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गुरुवार को श्रद्धा ने फिल्म में अपनी चोटी की ताकत के बारे में बात की. मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक मल्टीप्लेक्स में फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च किया गया. इस मौके पर फिल्‍म की पूरी टीम मौजूद थी. श्रद्धा ने मीडिया से कहा, "ये इलेक्ट्रिक चोटी है. इसमें 20,000 वोल्ट की शक्ति है".

श्रद्धा के किरदार की चोटी ‘स्त्री' की दुनिया में बहुत अहमियत रखती है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म के पहले भाग में श्रद्धा का किरदार फिल्म के अंत में भूतनी स्त्री की बिखरी हुई चोटी को समेटती दिखी थी, जिससे सीक्वल का रास्ता खुला. स्त्री 2 के ट्रेलर में भी श्रद्धा को अपनी चोटी का इस्तेमाल करके भूत सरकटा से मुकाबला करते हुए दिखाया गया है. वह भूत द्वारा फैलाई गई अराजकता को रोकने का प्रयास करती हैं.

स्त्री ने चंदेरी में पुरुषों को निशाना बनाया था मगर सरकटा ने शहर की महिलाओं पर अपनी नजरें गड़ा दीं. वास्तव में सरकटा की हरकतों के कारण ही स्त्री पहले भूतनी बन गई थी. ट्रेलर में चंदेरी के लोगों को सरकटा से लड़ने के लिए स्त्री को बुलाते हुए भी दिखाया गया है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री' में राजकुमार राव, फ्लोरा सैनी, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी हैं. आगामी बॉक्स-ऑफिस हिट ‘पुष्पा: द रूल' के निर्माताओं द्वारा रिलीज को 6 दिसंबर तक टालने के बाद स्त्री 2 फिल्म की रिलीज को अब 15 अगस्त कर दिया गया है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने क्यों नकारा Vote अधिकार यात्रा का असर? | Exclusive