International Men's Day: श्रद्धा कपूर ने पिता और भाई संग शेयर की तस्वीरें, कही यह बात...

International Men's Day: श्रद्धा कपूर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कj बताया कि उनकी जिन्दगी में कौन है जिस पर उनको है बड़ा नाज.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
श्रद्धा कपूर ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

International Men's  Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. उनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आज इंटरनेशनल मेंस डे पर भी उन्होंने दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें उन्होंने आपने खास चाहने वालों के साथ है उन्होंने पोस्ट की है जिनको वो सबसे ज्यादा चाहती और मानती हैं. 

श्रद्धा ने अपने पिता शक्ति कपूर और भाई सिद्धांत कपूर के साथ के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी खूसूरत दिख रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है की वे अपनी निजी जिन्दगी में ना सिर्फ इनसे इतने करीब है बल्कि उनको "स्पेशल" मानती भी हैं. इन तस्वीरों के साथ श्रद्धा ने एक इमोशनल पोस्ट भी अपने पिता और भाई के लिए लिखा है. वे लिखती हैं, "असल जिन्दगी में एक सही आदमी वही है जो जिन्दगी में हर तरह की मुश्किलें झेलता है, फिर भी लोगों को माफ करना जानता है और सबकी मुश्किलों में खड़ा रहता है. और मुझे गर्व है ये की मेरी जिन्दगी में ये  दो इंसान है जिन्हे में अच्छे  से जानती हूं."

मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह भी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने बेटों आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी  से काफी जुड़ी हुई हैं. इस मौके पर उन्होंने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि  कौन कहता है मर्द को दर्द नहीं होता? मेरे पति और मेरे दोनों बेटे सेंसिटिव और कोमल दिल इंसान हैं जिन्हें आंसू बहाने से डर नहीं लगता. इससे मेरी नजर में उनके लिए इज्जत और प्यार दोनों, और भी बढ़ते हैं.

Kartik Aaryan का कुछ ऐसा रहा स्ट्रगल, अब एक्शन भी करेंगे कार्तिक

Featured Video Of The Day
India में Russian Diplomat Roman Babushkin ने Delhi में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हिंदी बोलकर चौंकाया