- Shraddha Kapoor का नया वीडियो 90 के दशक के गाने पर डांस करते हुए वायरल हो रहा है.
- वीडियो में वह वेकेशन पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
- फैंस ने वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिया हैं, खासकर कैप्शन को लेकर.
- कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कौन माई का लाल मेरी भंकस रोक सकता है?"
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया क्वीन हैं, जिनका हर पोस्ट फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब होता है. वहीं फैंस उनके लेटेस्ट अपडेट को काफी पसंद भी करते हैं. इसी बीच श्रद्धा कपूर का कुछ घंटे पहले शेयर किया गया वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें वह 28 साल पुराने 90 के दशक के गाने दिल पे चलाई छूरियां पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्हें वेकेशन पर घर में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देख फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. लेकिन जो फैंस का ध्यान खींच रहा है वो है इस पोस्ट का कैप्शन.
श्रद्धा कपूर ने अपने इस डांसिंग वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कौन माई का लाल मेरी भंकस रोक सकता है?? इस पोस्ट को देखते ही फैंस ने हाहाहा फनी इमोजी शेयर की है. वहीं फैंस ने कहा कि उनका वीडियो उन्हें खुश कर देता है.
श्रद्धा कपूर अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट से अपने इंस्टाफैम का मनोरंजन करना पसंद करती हैं. कुछ दिन पहले ही 'बागी' फेम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह पपीते का कटोरा लिए हुए थीं. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपने फैंस से एक बहुत ही दिलचस्प सवाल भी पूछा था. अभिनेत्री ने लिखा, "आपको क्या लगता है, मैंने इसमें चाट मसाला डाला या नहीं डाला है?"
एक्ट्रेस ने एक और तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने अपने पपीते पर चाट मसाला डाला था। 'बागी' फेम अभिनेत्री ने लिखा, "भगवान ने पपीता चाट मसाला के साथ खाने के लिए ही बनाया है."
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा के पास 'धूम' फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी.