मुझे लड़कियां पसंद नहीं... श्रद्धा कपूर को कभी इस एक्टर ने किया था रिजेक्ट, अब तक उनके साथ दी हैं हिट फिल्में

स्त्री 2 की कामयाबी देख रहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को बचपन में एक बॉलीवुड एक्टर पर छोटा सा क्रश था, जिन्होंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shraddha Kapoor Varun Dhawan श्रद्धा कपूर ने किया था वरुण धवन को बचपन में प्रपोज
नई दिल्ली:

श्रद्धा कपूर, जो इन दिनों स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का जश्न मना रही हैं. उन्हें फैंस ही नहीं सेलेब्स भी पसंद करते हैं. वहीं लड़कों को उनपर क्रश होना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस को भी एक बॉलीवुड एक्टर पर बचपन के दिनों में छोटा सा क्रश था. हालांकि वह रिजेक्ट हो गई थीं. इतना ही नहीं आज वह उस एक्टर के साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं. जबकि दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो देते हुए नजर आते हैं. नहीं पहचाना तो हम एक्टर वरुण धवन की बात कर रहे हैं, जिनके पिता की फिल्मों में श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर काफी नजर आते रहे हैं. 

इंडिया डॉट कॉम द्वारा छापी गई रिपोर्ट में एक्ट्रेस ने कहा, बहुत पुरानी कहानी है. लोगों को पता है ये. वरुण ने मेरा प्रपोजल रिजेक्ट किया था. यह बहुत फनी था. हम हमारे पापा के शूट पर गए थे. मुझे बचपन में वरुण पे छोटा सा क्रश था. हम माउंटेन टॉप पे गए. वहां पर खेलते गए. मैंने बोला, मैं एक बात बोलूंगी वरुण, मैं उल्टा बोलूंगी तो आप उसका मतलब समझ जाना. मैंने बोला, यू लव आई. उसने बोला मुझे लड़कियां पसंद नहीं है. और वो भाग के चला गया फिर.

बता दें, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने एक-दूसरे की फिल्में भेडिया और स्त्री 2 में कैमियो भी दिया है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. 

Advertisement

श्रद्धा कपूर की बात करें तो वह इन दिनों स्त्री 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसने केवल 5 दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल कर ली है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 200 करोड़ पार हो चुका है. वहीं फिल्म का बजट केवल 50 करोड़ का है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?