कल्कि 2898 देखकर अमिताभ बच्चन की फैन हुईं श्रद्धा कपूर, बोलीं - सारा सिनेमा एक तरफ अमिताभ बच्चन एक तरफ

Kalki देखकर अमिताभ बच्चन की फैन हुई श्रद्धा कपूर तारीफ में लिख डाली ऐसी बात कि आप भी कहेंगे बात तो सही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रद्धा कपूर ने की बिग बी की तारीफ
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कल्कि 2898 AD में उनकी एक्टिंग के लिए बहुत प्यार और पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. फैन्स, वेल विशर्स और साथ ही फिल्म बिरादरी के सेलेब्स फिल्म के साथ-साथ सुपरस्टार की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म देखने के बाद श्रद्धा कपूर भी बिग बी की एक्टिंग की तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी तारीफ में एक पोस्ट ही लिख डाली. श्रद्धा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "क्या उत्तर, क्या दक्षिण, क्या पूर्व, क्या पश्चिम...सारा सिनेमा एक तरफ, अमिताभ बच्चन एक तरफ." एक्ट्रेस ने फायर और सलामी वाले इमोजी भी जोड़े. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "@amitabhbachchan अपने आप में ही एक सिनेमैटिक यूनिवर्स हैं."

कल्कि 2898 AD जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी हैं ने मिडवीक नॉन-हॉलिडे रिलीज होने के बावजूद अपने थिएटर डेब्यू के दूसरे दिन अच्छा परफॉर्म किया है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने शुक्रवार (28 जून) को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. Sacnilk.com के मुताबिक कल्कि 2898 AD ने सभी भाषाओं में भारत में अनुमानित 54 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने भारतीय सिनेमा में तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया क्योंकि इसने अपने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 191 करोड़ रुपये की भारी कमाई की. पहले दिन के इस ग्रैंड कलेक्शन के साथ कल्कि 2898 AD ने KGF 2 (159 करोड़ रुपये), सालार (158 करोड़ रुपये), लियो (142.75 करोड़ रुपये), साहो (130 करोड़ रुपये) और जवान (129 करोड़ रुपये) के वर्ल्ड वाइड ओपनिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. RRR अभी भी 223 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बनी हुई है. इसके बाद बाहुबली 2 है जिसने अपने पहले दिन 217 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar