80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस है श्रद्धा कपूर की मौसी, नाम सुनकर कहेंगे पूरा खानदान फिल्मी निकला

80 के दशक में श्रद्धा कपूर की मौसी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थीं और फिल्मों में इनकी राजेश खन्ना और ऋषि कपूर के साथ जोड़ी के तो क्या ही कहने थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रद्धा कपूर के मौसी को जानते हैं ?
Social Media
नई दिल्ली:

श्रद्धा कपूर हिंदी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेस हैं. फिल्म आशिकी 2 से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद एक्ट्रेस हाफ गर्लफ्रेंड, स्त्री, बाघी, स्त्री 2 जैसी फिल्मों में नजर आईं और फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्मों के साथ चर्चा में हैं. एक तरफ जहां श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर इंडस्ट्री के जानेमाने विलेन के तौर एक बड़ा नाम हैं तो वहीं बेटी श्रद्धा ने भी मेहनत और अपने दम पर मुकाम हासिल किया. लेकिन क्या आप जानते हैं की श्रद्धा कपूर के पिता ही नहीं मासी भी बॉलीवुड का बड़ा नाम रह चुकी हैं.

80 के दशक में श्रद्धा कपूर की मौसी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस थीं और फिल्मों में इनकी राजेश खन्ना और ऋषि कपूर के साथ जोड़ी के तो क्या ही कहने थे. हमेशा अपनी मासूमियत और सादगी से फिल्मों की कहानी में हीरो का ही नहीं, फिल्में देखने वाली ऑडियंस का भी दिल जीत लिया करती थीं ये एक्ट्रेस. अगर आपने अभी तक नहीं पहचाना तो आपको बता दें की हम बात कर रहे हैं फिल्म प्रेम रोग की मनोरमा की, जी हां श्रद्धा कपूर की मौसी और शक्ति कपूर की सिस्टर इन लॉ हैं पद्मिनी कोल्हापुरे.

पद्मिनी कोल्हापुरे ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इन्होंने साल 1976 की फिल्म जिन्दगी से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी की फिल्म ड्रीम गर्ल में भी काम किया था. साल 1978 में डायरेक्टर राज कपूर की सत्यम शिवम सुन्दर फिल्म में काम कर पद्मिनी को हिंदी सिनेमा में ब्रेक मिला जिसके बाद ये एक्ट्रेस आहिस्ता आहिस्ता, विधाता और प्रेम रोग जैसी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं. शायद आपको ये नही पता होगा की पद्मिनी ने महज 17 साल की उम्र में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी जीता.

Featured Video Of The Day
UP Loudspeaker Action: CM Yogi का नया फरमान, यूपी में अब Loudspeaker नहीं होगा! | Syed Suhail