बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी जोरदार एक्टिंग के साथ-साथ डांस और सिंगिंग के लिए भी जानी जाती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपने टैलेंट से फैन्स का दिल जीता है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तस्वीरें या वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. श्रद्धा कपूर का अब एक थ्रोबैक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी अवॉर्ड शो का है. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Dance) ने इस दौरान अपनी धमाकेदार परफॉर्मेस से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स का भी दिल जीत लिया.
Sapna Choudhary ने 'लत लग जागी' हरियाणवी सॉन्ग पर यूं किया डांस, देसी क्वीन का Video हुआ वायरल
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस वीडियो में 'मनवा लागे' (Manwa Lage Song) सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनके डांस परफॉर्मेंस को सितारों के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब इंज्वॉय किया. श्रद्धा कपूर के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर 5 लाख 88 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स वीडियो को देख खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
Pamela Anderson ने 53 साल की उम्र में की छठी शादी, बॉडीगार्ड के साथ रचाया ब्याह
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) में नजर आई थीं. यह फिल्म लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनकी जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार देखने को मिली. 'बागी 3' से पहले श्रद्धा कपूर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन और नोरा फतेही भी लीड रोल में दिखी थीं. श्रद्धा कपूर के पास इस समय लव रंजन की अगली फिल्म है. इसमें वो रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर कर रहे हैं.