बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह मालदीव में मस्ती करती नजर आ रही है. आप सोचेंगे श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी दूसरी एक्ट्रेस की तरह मालदीव में छुट्टियां मनाने गई होगी लेकिन ऐसा नहीं है. श्रद्धा (Shraddha Kapoor) अपने कजिन भाई प्रियांक की शर्मा की शादी की अटेंड करने के लिए मालदीव में है. मालदीव से श्रद्धा (Shraddha Kapoor) की कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब हाल ही में श्रद्धा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इंग्लिश गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में श्रद्धा का लुक देखने लायक है. एक्ट्रेस ने वेस्टर्न आउटफिट पहन रखा है.
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना 34वां बर्थडे मना रही है. इस खास मौके पर श्रद्धा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. और फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म 'बागी 3' (Baaghi 3) में नजर आई थीं. यह फिल्म लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनकी जोड़ी टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार देखने को मिली. 'बागी 3' से पहले श्रद्धा कपूर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन और नोरा फतेही भी लीड रोल में दिखी थीं. श्रद्धा कपूर के पास इस समय लव रंजन की अगली फिल्म है. इसमें वो रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी. फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर कर रहे हैं.