90's की मूवी के सिक्वेल से चमका करियर, हॉरर मूवी ने बनाया सुपरस्टार, ‘विलेन’ पापा ने छीना बचपन का प्यार, मम्मी के पास बैठी क्यूट बच्ची को आपने पहचाना ?

मम्मी के साथ इस फोटो में दिख रही घने काले बाल वाली ये प्यारी सी बच्ची वही एक्ट्रेस है. जो अपने लेटेस्ट बिग हिट के साथ आप सबकी चहेती स्त्री बन चुकी है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये बच्ची कौन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टॉप एक्ट्रेस है मम्मी के साथ बैठी यह बच्ची
नई दिल्ली:

1990 में एक जबरदस्त रोमांटिक फिल्म रिलीज हुई थी. नए हीरो हीरोइन, नए सपोर्टिंग एक्टर लेकिन फिल्म इतनी जबरदस्त चली कि आज भी उसके गाने लोग गुनगुनाते हैं. साल 2013 में उसी मूवी का सेकंड पार्ट रिलीज हुआ. जो जादू फिल्म ने नब्बे के दशक में चलाया था वही जादू फिल्म के सेकंड पार्ट ने नई सदी में भी क्रिएट किया. और, फिल्म की मासूम हीरोइन लोगों के दिलों में घर बनाने में कामयाब हो गई. मम्मी के साथ इस फोटो में दिख रही घने काले बाल वाली ये प्यारी सी बच्ची वही एक्ट्रेस है. जो अपने लेटेस्ट बिग हिट के साथ आप सबकी चहेती स्त्री बन चुकी है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये बच्ची कौन है.

कौन है ये बच्ची?

ये बच्ची हैं बॉलीवुड की क्यूट और सिंप्लिसिटी के लिए मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर. जो नाइंटीज की हिट मूवी आशिकी के सिक्वेल आशिकी 2 से रातों रात फेमस हो गई थीं. इसके बाद श्रद्धा कपूर ने बहुत से अलग अलग जोनर की फिल्मों में काम किया वो एक विलेन जैसी थ्रिलर मूवी में दिखीं. हसीना पार्कर में वो लेडी डॉन बनी हुई नजर आईं. रोमांटिक एक्शन मूवी बागी में भी उनका काम पसंद किया गया. इसके बाद स्त्री और स्त्री 2 जैसी हॉरर कॉमेडी मूवीज ने बॉलीवुड में उनका सिक्का जमा दिया.

कौन था पहला प्यार?

अपनी फिल्मी करियर के दौरान श्रद्धा कपूर का नाम अलग अलग लोगों के साथ जुड़ता रहा. हालांकि किसी रिश्ते की कभी कोई कंफर्मेशन नहीं मिली. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले श्रद्धा कपूर का नाम एक ज्वेलरी चेन के ऑनर वनराज जावेरी से जुड़ा था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे, और चाहते भी थे. करीब पांच सालों तक दोनों एक दूसरे के साथ रहे. लेकिन फिर श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर ने उन्हें पढ़ाई के लिए बॉस्टन भेज दिया. जिसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बरेली में योगी का बुलडोजर रिटर्न! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence Row