बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में श्रद्धा कपूर ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इस अभिनेत्री की एक्टिंग के साथ-साथ लोग इनकी खूबसूरती और सादगी पर भी लोग फिदा हैं. श्रद्धा के फैंस की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है. उन्हें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एडमायर किया जाता है. बॉलीवुड की ये बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. श्रद्धा ने दुल्हन के लिबास में फैंस के होश उड़ा दिए हैं. एक पल के लिए फैंस को लगा कि श्रद्धा ने शादी कर ली, लेकिन ऐसा नहीं है, श्रद्धा दुल्हन जरूर बनीं हैं लेकिन फैशन डिजाइनर फाल्गुनी पीकॉक के लिए.
दुल्हन के लिबास में कहर ढा रही हैं श्रद्धा
श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में श्रद्धा दुल्हन की तरह सजी हुई दिखाई दे रही हैं. दुल्हन के लिबास में श्रद्धा एक ब्यूटीफुल और स्टनिंग ब्राइड लग रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो कोई अप्सरा जमीं पर उतर आई हो. इस तस्वीर में श्रद्धा रेड कलर के लहंगे में कहर ढा रही हैं. शादी के इस जोड़े में उन्हें देखकर कोई भी उनकी ख़ूबसूरती का कायल हो जाए. इस लहंगे में गोल्डन हैवी एम्ब्रायडरी की गई है. फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ श्रद्धा ने हैवी नेकलेस और गोल्डन मांगटीका पहन रखा है. दरअसल श्रद्धा ने हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर फाल्गुनी पीकॉक और शेन पीकॉक के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि फैंस की उनसे नज़र ही नहीं हट पा रही है.
कई सेलिब्रिटीज ने की श्रद्धा की तारीफ
श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन में फैशन डिजाइनर फाल्गुनी पीकॉक और शेन पीकॉक का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'आप दोनों के साथ काम करने का हमेशा सुखद अनुभव रहा है. मुझे अपने इस खूबसूरत लिबास में सजाने के लिए धन्यवाद, मैं फिर कहूंगी कि मैं इस पहनावे को जी सकती हूं'. श्रद्धा की दुल्हन के जोड़े पर पोस्ट की गई तस्वीर पर उनके भाई सिद्धांत कपूर ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'बेहद खूबसूरत और बहुत ही सुंदर अऊटफिट'. वहीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने श्रद्धा को खूबसूरत बताया. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने भी रेड हार्ट इमोजी शेयर करते हुए श्रद्धा पर अपना प्यार लुटाया है. इस तस्वीर को महज कुछ घंटों में ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.