श्रद्धा कपूर को लगी भूख तो फोटोशूट छोड़ पैपराजी से मांगने लगीं पिज्जा, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

श्रद्धा कपूर एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं यहां उन्हें भूख लगी तो पैपराजी से ही पिज्जा मांगने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रद्धा कपूर का मजेदार वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

श्रद्धा कपूर को अक्सर शटरबग्स के साथ मजेदार हंसी-मजाक करते हुए देखा जाता है और उनके वीडियो भी वायरल होते हैं. खैर सोमवार 18 मार्च की रात को भी एक्ट्रेस को एक अवॉर्ड शो में मिनी पिज्जा पार्टी में शामिल होते देखा गया. श्रद्धा ने एक एक्स्ट्रा पिज्जा भी मांगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में हम श्रद्धा को एक एक्सट्रा पिज्जा मांगते हुए देख सकते हैं. उन्होंने कहा, "एक एक्स्ट्रा है क्या. मैं ले लूं पक्का." वह पैपराजी को उनके इस व्यवहार के लिए थैंक्यू कहती हैं. वे भी एक्ट्रेस के इस तरह पिज्जा के लिए पूछने से खुश थे. श्रद्धा पिंक शिमर गाउन पहने नजर आईं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक वीडियो में वह पिज्जा शेयर करने के लिए पैप्स को भी थैंक्यू कहती भी दिख रही हैं.

श्रद्धा कपूर 'नागिन' पर बेस्ड एक फिल्म से जुड़ने वाली थीं. हालांकि वह फिल्म अब बंद हो चुकी है. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी आने वाली फिल्म टाइम ट्रैवल और पौराणिक कथाओं पर बेस्ड होगी. उन्होंने अपने फैन्स से बातचीत में कहा, “तो देखो अभी, स्त्री 2 है और 2-3 फिल्में अभी डेवलप हो रही हैं और दोनों दिलचस्प जोन में हैं और मैं चाहती हूं कि जो भी काम करूं वो मेरा सबसे अच्छा करूं. ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहूंगी आप सब को लेकिन जो फिल्म डेवलप भी हो रही है वो एक है माइथोलॉजिकल जोन से एडैप्टेड कुछ हो रहा है और एक टाइम ट्रैवल के जोन में है. उम्मीद है आप सब एक्साइटेड होंगे." श्रद्धा कपूर स्त्री 2 में राजकुमार राय और कार्तिक आर्यन के साथ चंदू चैम्पियन में नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए