बॉलीवुड के वो 10 स्टार जिनकी ऑनस्क्रीन मौत ने दर्शकों को कर दिया था इमोशनल, और फिल्म बनी ब्लॉकबस्टर

आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों से रूबरू करवाते हैं जिनके आखिरी में विलेन के साथ हीरो की भी मौत भी हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड के 10 स्टार की मौत ने फिल्म में दर्शकों को इमोशनल किया
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा की ज्यादातर फिल्मों में हीरो हमेशा से विलेन को मौत के घाट उतारते रहते हैं. ताकि दर्शकों को अन्याय पर न्याय की जीत का सामाजिक संदेश दे सकें. लेकिन कुछ फिल्मों में दिखाया गया है कि विलेन को मारते-मारते खुद हीरो भी अपनी जान देता है. बॉलीवुड की ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें आखिरी में विलेन के साथ हीरो को भी मरते हुए दिखाया गया है. हीरो की इन मौत को देखकर बहुत बार दर्शक इमोशनल भी हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों से रूबरू करवाते हैं जिनके आखिरी में विलेन के साथ हीरो की भी मौत भी हो जाती है.

फिल्म- शोले
यह फिल्म साल 1975 में आई थी. इस फिल्म के आखिरी में जय यानी अमिताभ बच्चन की मौत हो जाती है. जिससे देखकर अक्सर दर्शक इमोशनल हो जाते हैं.

फिल्म- दीवार
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने ग्रे शेड रोल किया था. लेकिन फिल्म में आखिरी में हुई उनकी मौत ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था.

फिल्म- मोहरा
साल 1995 में आई फिल्म मोहरा में सुनील शेट्टी की मौत ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था.

फिल्म- द लेजेंड ऑफ भगत सिंह
यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की बायोपिक थी. फिल्म में अजय देवगन ने भगत सिंह का रोल किया था. फिल्म के अंत में उनको दी हुई फांसी आज भी बहुत से लोगों को इमोशनल कर देती है.

फिल्म- बॉर्डर
भारत-पाकिस्तान की जंग से प्रेरित यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में कई हीरो को देश के लिए मरते हुए दिखाया था.

फिल्म- देवदास
साल 2002 में आई शाहरुख खान की यह एक सदाबहार फिल्म है. फिल्म के अंत में शाहरुख खान की मौत दर्शकों को इमोशनल कर देती है.

Advertisement

फिल्म- मकबूल
इरफान खान की यह एक शानदार फिल्म रही है. इस फिल्म के हीरो और विलेन दोनों ही इरफान खान रहे हैं. फिल्म के आखिरी में उनकी मौत इमोशनल कर देने वाली है.

फिल्म- गैंग्स ऑफ वासेपुर
यह दोनों भागों में बनी फिल्म है. इस फिल्म के पहले भाग में मनोज बाजपेयी की मौत दर्शकों को इमोशनल करती है तो वहीं दूसरे भाग में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मौत ने लोगों को इमोशनल कर दिया था.

Advertisement

फिल्म- रांझणा
इस फिल्म यह एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म थी, जिसमें धनुष और अभय देओल की मौत हो जाती है. दोनों की सीन इमोशन कर देने वाले हैं. 

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में