हेमा मालिनी से एकतरफा प्यार करता था यह एक्टर, ठुकरा दिया प्रेम प्रस्ताव तो ताउम्र रहे तन्हा, कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

इस बॉलीवुड हसीना ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद एक्टर ने अपनी पूरी लाइफ अकेलेपन में ही गुजार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस के रिजेक्शन के बाद आजीवन कुंवारे रह गए शोले के ठाकुर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की आइकॉनिक मूवी 'शोले' में ठाकुर का किरदार निभाने वाले एक्टर संजीव कुमार का चेहरा आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है. अपने बेहतरीन अदाकारी से किरदार में जान फूंकने वाले एक्टर संजीव कुमार की लव लाइफ बेजान रही. पर्दे पर अपने सभी किरदारों को मजबूती से निभाने वाले इस एक्टर की लव लाइफ मुकम्मल नहीं हो पाई. इस बॉलीवुड हसीना ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद एक्टर ने अपनी पूरी लाइफ अकेलेपन में ही गुजार दी..

एकतरफा प्यार में डूबे एक्टर

संजीव कुमार बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक हेमा मालिनी की प्यार में गिरफ्तार हो गए थे. ड्रीम गर्ल के एकतरफा प्यार में डूबे एक्टर का सामना जब सच्चाई से हुई तो वह खुद को संभाल नहीं पाए. एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने संजीव कुमार के शादी के प्रपोजल को ठुकराते हुए एक्टर के प्यार को साफ तौर पर नकार दिया. हेमा मालिनी के इंकार के बावजूद संजीव कपूर का प्यार कम नहीं हुआ और शोले की शूटिंग के दौरान उन्होंने ड्रीम गर्ल को एक बार फिर प्रपोज किया. हालांकि, हेमा मालिनी उस समय धर्मेंद्र के साथ रिलेशनशिप में थीं. हेमा से ठुकराए जाने के बाद संजीव कुमार जिंदगी भर अकेले ही रहे. एक्टर ने कभी शादी नहीं की.

बेच दिए मां के गहने

एक्टिंग को लेकर संजीव कुमार के अंदर काफी जुनून था. बॉलीवुड में एंट्री से पहले वह एक्टिंग की क्लासेज लेना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने अपनी मां के गहने भी बेच दिए थे. एक्टिंग को लेकर संजीव कुमार में इतनी डेडिकेशन थी कि उन्होंने एक्टिंग क्लासेज की फीस भरने के लिए मां के गहने तक बेच दिए. इसके बाद ही संजीव कुमार की एक्टिंग करियर की शुरूआत हुई. पर्दे पर मजबूती से अपना किरदार निभाने वाले संजीव कपूर की फिल्मों में हेमा मालिनी के अलावा मुमताज और मौसमी चटर्जी के साथ भी काफी हिट थी.
 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani