तांगा चलाते Sholay के अंग्रेजों के जमाने के जेलर और पीछे बैठे जय, बता सकते हैं असरानी और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का नाम

शोले एक ऐसी फिल्म है जिसका हर छोटा-बड़ा कैरेक्टर सिने प्रेमियों की जुबान पर है. अंग्रेजों के जमाने के जेलर और जय की एक फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद है. क्या आप अमिताभ बच्चन और असरानी की इस फिल्म का नाम बता सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोले फेम एक्टर अमिताभ बच्चन और असरानी की इस फिल्म का नाम पता है क्या?
नई दिल्ली:

शोले अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, सिर्फ अमिताभ और धर्मेंद्र ही नहीं बल्कि इस फिल्म के सारे ही एक्टर्स को ऑडियन्स का ढेर सारा प्यार मिला था. शोले में असरानी ने अंग्रेजों के जमाने के जेलर का रोल निभाया था. असरानी का अपना अंदाज था जिसकी वजह से वो मेकर्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल होते थे और ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल निभाते हुए नजर आते थे. असरानी ने शोले के जय यानी अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया था. उन्हीं में से एक फिल्म की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अमिताभ बच्चन और असरानी की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें बिग बी तांगे में बैठे हुए हैं और असरानी उसे चलाते हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटो किसी और फिल्म का नहीं बल्कि आलाप का है. जो अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ गए. वो फोटो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

आलाप फिल्म की फोटो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-बिग बी के हर फैन को ये फिल्म देखनी चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा- पुरानी यादें ताजा हो गईं. वहीं कुछ फैंस फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा, लिली चक्रवर्ती, मनमोहन कृष्ण जैसे कई दिग्गज कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: मंत्रियों संग डुबकी लगाएंगे CM Yogi | BJP कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM Modi
Topics mentioned in this article