1964 में इस फिल्म में फ्रैंडशिप के मायने देख शोले के जय-वीरू की दोस्ती लगेगी फीकी, 60 साल पहले कम बजट में कमाए थे 2 करोड़, जीते थे 6 फिल्मफेयर

Friendship Day 2024 : शोले की जय- वीरू की मिसालें तो आपने कई बार सुनी होंगी. लेकिन 60 साल पहले आई इस फिल्म ने फ्रेंडशिप के मायने बदल दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Friendship Day 2024 : दोस्ती फिल्म ने बनाए थे 60 साल पहले रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Happy friendship day 2024 : दोस्ती की जब बात होती है तो शोले फिल्म के जय वीरू की कहानी फैंस के जुबां पर आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म से पहले एक मूवी ने अनोखी दोस्ती को पर्दे पर दिखाया था और दर्शकों का दिल जीत लिया था. 60 साल पहले आई फिल्म ने फ्रेंडशिप के मायने बदल कर रख दिए थे. इतना ही नहीं कम बजट में बनी इस फिल्म ने उस जमाने में 2 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किए. जबकि 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए. 

साल 1964 में आई यह फिल्म दोस्ती है. कहानी दो ऐसे दोस्तों पर बेस्ड थी, जो देख नहीं सकते. लेकिन एक दूसरे के लिए जान तक देने को तैयार हैं. हर कदम पर यही दिलासा देते हैं कि पग पग दीप जलाए मेरी दोस्ती मेरा प्यार. इन दोनों एक्टर्स की दोस्ती की ये जज्बाती कहानी इस कदर मशहूर होती है कि बरसों बरस तक उसकी मिसाल दी जाती है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PoK से सटे भारत के आखिरी गांव में सीजफायर के बाद हालात कैसे? | Loc | War
Topics mentioned in this article