शोले के गब्बर सिंह के गुस्से से कांप गया था सेंसर बोर्ड, अमजद खान के सीन पर चला दी थी कैंची, अब सामने आई डिलीटेड सीन की फोटो

शोले हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी और संजीव कुमार जैसे कलाकार थे. लेकिन गब्बर सिंह की क्रूरता दिखाने वाला एक सीन सोशल मीडिया पर सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोले का गब्बर सिंह का वो सीन जो फिल्म से हो गया था कट
नई दिल्ली:

शोले मूवी का एक बहुत ही हिट डायलॉग है. जिसमें गब्बर सिंह कहता है कि पचास पचास कोस दूर तक कोई बच्चा रोता है तो मां कहती है कि सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा. शोले फिल्म में गब्बर के खौफ को बनाए रखने के लिए बहुत से डायलॉग और सीन क्रिएट किए गए थे. कुछ सीन्स और डायलॉग तो फिल्म में दिखाई दिए लेकिन कुछ सीन्स को देखकर सेंसर बोर्ड ही कांप गया. और, उस सीन पर चला दी अपनी कैंची. जिसके बाद वो सीन फिल्म में दिखाई नहीं दिए. ऐसे ही एक सीन की फोटो अब वायरल हो रही है. जिसमें गब्बर सिंह का बेरहम रूप साफ दिखाई दे रहा है.

शोले का कौन सा सीन हुआ डिलीट?

ओल्ड इज गोल्ड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पिक शेयर की है. जिसमें अमजद खान नजर आ रहे हैं. और, उनके पास नीचे जमीन पर लेटे हुए सचिन पिलगांवकर दिख रहे हैं. सचिन पिलगांवकर इस फिल्म में अहमद के रोल में थे. और अमजद खान तो क्रूर गब्बर सिंह थे ही. फोटो में आफ देख सकते हैं सचिन जमीन पर औंधे पड़े हुए हैं. उनके पास बैठे अमजद खान उन्हें बालों से खींच कर ऊपर उठाए हुए हैं. आस पास डाकुओं का जमघट है. सबके हाथ में हथियार हैं. ये उस सीन का हिस्सा है जिसमें सचिन अपने अब्बू की सलाह मानकर नौकरी के लिए दूसरे गांव जा रहे होते हैं. बीच में ही डाकुओं का काफिला उन्हें पकड़ कर गब्बर के पास ले जाता है. जिसके बाद सचिन की लाश वापस उनके गांव पहुंचती है.

Advertisement

शोले से क्यों हटवाया सीन?

इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक साल 1975 में रिलीज हुई शोले मूवी से सेंसर बोर्ड ने इस सीन को हटवा दिया था. उनका तर्क ये था कि ये अत्यधिक क्रूर दिख रहा है. यानी सीन में वॉयलेंस बहुत ज्यादा है. इसलिए उसे हटा दिया जाए. जिसके बाद फिल्म में ये सीन नहीं दिखाया गया. शोले हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों से एक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: जस्टिस वर्मा से Supreme Court के बड़े सवाल | NDTV India