रामगढ़ से बिस्कुट चुराते थे गब्बर सिंह के डाकू, फिल्म में नहीं दिखाया गया तो फिर कहां से आया ये सीन

आज हम आपको गब्बर सिंह का एक बेहद पुराना वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें आपको उनके गैंग की एक क्यूट हरकत देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गब्बर सिंह का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमजद खान ये चारों कलाकार अपने आप में बड़े स्टार थे और जब साथ आए तो इतिहास ही रच दिया. इनकी फिल्म शोले किसे याद नहीं होगी. आज की जनरेशन ने भले ही फिल्म ना देखी हो लेकिन मीम्स के जरिए किरदारों को तो जरूर ही जानता होगा. खासतौर पर गब्बर सिंह जिनका रौब और रुतबा आज तक वैसा ही है. जरा सोचिए अगर हम आपको बताएं कि राम गढ़ में खौफ मचाने वाले गब्बर सिंह के डाकू गांव से बिस्कुट चुराया करते थे तो आपको कैसा लगेगा. वो भी ऐसे वैसे नहीं ये डाकू ग्लूकोस बिस्कुट चुराया करते थे.

फिल्म में नहीं दिखाया गया ये सीन 

गब्बर सिंह से जुड़ी ये बात सुनकर आप सोच रहे होंगे कि ये सीन फिल्म में तो था ही नहीं. चलिए बता देते हैं कि जो जानकारी हम आपको दे रहे हैं वो गलत नहीं है. लेकिन फर्क बस इतना है कि ये फिल्म का हिस्सा नहीं बल्कि एक ग्लूकोज बिस्कुट का ऐड है. इसमें आप देखेंगे कि गब्बर पूछता है कि ये कालिया गांव से मेरे लिए क्या लाया ? फिर कालिया जवाब देता है ये बिस्कुट लाया हूं सरदार. गब्बर बिस्कुट चखती ही थूक देता है इसके बाद सारे बिस्कुट हवा में उछाल कर गोली से उड़ा देता. इसके बाद कहता है गांव के बच्चे बच्चे को पता है कि गब्बर को केवल असली चीज पसंद है.

Advertisement

बता दें कि ये ऐड मशहूर एडवर्टाइजर और फिल्म मेकर कैलाश सुरेंद्र नाथ ने बनाया था. इस ऐड पर कमेंट करते हुए कैलाश ने लिखा, ये मेरा ऐड है और मुझे इस पर गर्व है. एक ने लिखा, कमाल का ऐड है. मैं तो इसे पूरी तरह भूल गया था. भगवान का शुक्र है कि इंटरनेट है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक