शोले देखकर मत खाइएगा धोखा, हेमा मालिनी ने नहीं दिखाए थे बसंती बन करतब, इस महिला ने बचाई थी बच्ची की जान

hema malini body double stunt in sholay: 1975 में रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी शोले में हेमा मालिनी की बॉडी डबल ने बसंती के एक्शन सीन को किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोले में हेमा मालिनी की जगह इस एक्ट्रेस ने दिखाए थे करतब
नई दिल्ली:

रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं शोले ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन लीड और संजीव कुमार रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में हेमा मालिनी ने बंसती का किरदार निभाया था. फिल्म में हेमा मालिनी जबरदस्त स्टंट करती हुई नजर आईं थीं. पर क्या आपको पता है वो हेमा मालिनी नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल थीं. हेमा मालिनी की जगह सारे स्टंट रेश्मा पठान करती नजर आईं थीं. एक बार Amitabh Bachchan के शो कौन बनेगा करोड़पति में हेमा मालिनी रमेश सिप्पी और रेश्मा पठान आए थे. जहां पर सभी ने रेश्मा की खूब तारीफ की थी.

रेश्मा ने किया था खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं- शोले में आपने देखा होगा जहां कहीं भी हेमा जी कभी घोड़ों के पास कभी गुलाटी खा रही हैं, कभी इधर जा रही हैं. उनकी जगह रेश्मा जी थीं.

Advertisement

ऐसे दिया था खतरनाक शॉट

रमेश सिप्पी बताते हैं कि एक शॉट में इन्होंने इतना डेंजरस शॉट दिया. एक जगह से घोड़ी आ रही है. ये बच्ची को रास्ते से उठाकर घूम जाती हैं और घोड़ी निकल जाती है. बहुत ही शानदार शॉट था. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- माशाल्लाह बहुत खूब. वहीं दूसरे ने लिखा-और इन्हें अच्छी फीस नहीं मिलती है. वहीं एक को लगा कि हेमा मालिनी ने उनकी तारीफ नहीं की. उन्होंने लिखा- हेमा ने उनकी तारीफ नहीं की. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं. बता दें रेश्मा पठान ने 14 साल की उम्र से घुड़सवारी समेत कई ऐसी चीजें करना शुरू कर दिया था. जो उस समय महिलाओं के लिए करना नामुमकिन था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article