सलमान खान के फैन्स के लिए शॉकिंग न्यूज, एक था टाइगर के लिए पहली पसंद नहीं थे भाईजान- तो फिर कौन?

सलमान खान के फैन्स को ये सुनकर जरूर शॉक लग सकता है कि सुपरहिट फिल्म एक था टाइगर के लिए भाईजान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. जानते किस एक्टर को ऑफिर हुई थी ये फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की एक था टाइगर ने पूरे किए 12 साल
नई दिल्ली:

Salman Khan was not first choice for Ek Tha Tiger: एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और टाइगर 3, ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनकी कल्पना सलमान खान के बिना की ही नहीं जा सकती. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की. सलमान खान के करियर में टाइगर का किरदार काफी मायने रखता है और उनकी सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. एक था टाइगर 2012 में आई थी और इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने लीड रोल किया था. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था. एक था टाइगर फिल्म 75 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. लेकिन आप जानते हैं एक था टाइगर फिल्म के लिए सलमान खान पहली पसंद नहीं थे.

तो फिर एक था टाइगर के लिए पहली पसंद कौन था? इसका जवाब है ऋतिक रोशन. जी हां, एकदम सही. निर्माता पहले इस फिल्म में ऋतिक को कास्ट करना चाहते थे. क्योंकि वे ऋतिक रोशन के साथ धूम 2 फिल्म बना चुके थे. ऐसे में फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से एक था टाइगर के लिए ऋतिक रोशन फाइनल नहीं हो पाए और इस तरह ये रोल सलमान खान को मिल गया. बाकी सब इतिहास बन चुका है और टाइगर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुश्किल में फंसे पठान की मदद करने के लिए टाइगर ही आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना दिया था.

Advertisement

सलमान खान की एक था टाइगर 15 अगस्त, 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में सलमान खान कैटरीना कैफ के अलावा रणवीर शौर, रोशन सेठ, गिरीश कर्नाड और गैवी चहल लीड रोल में थे. एक था टाइगर की कामयाबी इसके म्यूजिक का भी हाथ था. इसके सैय्यारा और माशाल्लाह गाने काफी लोकप्रिय हुए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio
Topics mentioned in this article